इस महिला अधिकारी ने मूक बधिर बच्चों को इस तरह बांटी होली की खुशियां…

0 58

बहराइच– पूरे देश मे रंगों के पर्व होली की धूम शुरू हो गयी है । एक तरफ जहां लोग बच्चों के लिये रंग व पिचकारी खरीद रहे है। जिससे वो जमकर होली के पर्व पर रंगों में सरोबार हो सके । लेकिन कुछ ऐसे भी बच्चे है । जो आम बच्चो से अलग है और इन्हें त्योहार का मतलब ही नही पता ।

Related News
1 of 59

ऐसे बच्चो के लिये इस होली पर जिले में तैनात  महिला पुलिस अधिकारी श्रेष्ठा ठाकुर रंगों के साथ खुद उनके बीच होली की खुशियां बाटने पहुंची इस मौके पर इन बच्चो ने उनके साथ जमकर होली खेलते हुये डांस किया । महिला अधिकारी ने इन्हें पिचकारी व रंग देने के साथ ही गुझिया खिलाकर होली की बधाई दी ।  जिले की रिसिया सर्किल में बतौर सी ओ तैनात महिला पुलिस अधिकारी श्रेष्ठा ठाकुर आज नगर में स्थित सुंदर सिंह मूक बधिर विद्यालय पहुंची यहां पर निशुल्क शिक्षा ग्रहण कर रहे शारीरिक रूप से अक्षम छोटे छोटे बच्चो को उन्होंने होली के पर्व पर पिचकारी व रंग देने के साथ ही गुझिया खिलाकर बच्चो को होली की शुभकामनाएं देते हुये उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की । इस मौके पर बच्चों ने उनको जमकर गुलाल लगाया तो महिला अधिकारी भी अपने बचपन को याद कर उनके साथ घुल मिल गयी और जमकर होली खेली । अपने बीच महिला पुलिस अधिकारी को पाकर वहां पढ़ रहे मूक बधिर बच्चे काफी खुश नजर आये उन्होंने हाथों के  इशारों से सी ओ श्रेष्ठा को धन्यवाद कहते हुये दोबारा फिर आने के लिये आग्रह किया । इस मौके पर इन बच्चों की और से किये गए नृत्य को देखकर मौजूद लोग इनकी कला पर मंत्र मुग्ध दिखे । 

सी ओ श्रेष्ठा ठाकुर ने बताया कि कल परसों दो दिन होली का त्योहार है । इस मौके पर हम लोगों की काफी व्यस्तता रहती है । हम सभी अपने परिवार से दूर रहकर इन त्योहारों को मनाने से वंचित रह जाते है । आज इन स्पेशल बच्चो के साथ होली मनाकर काफी सुखद अनुभूति हो रही है । लग रहा है । जैसे हमने अपने परिवार के साथ आज ही होली की खुशियां बांटी ली है । 

( रिपोर्ट-अमरेंद्र पाठक,बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...