जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने जवान पर बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां
पुलवामा–बुधवार को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने जम्मू कश्मीर पुलिस के स्पेशल पुलिस ऑफिसर रहे एसपीओ रहे एक जवान की गोली मारकर हत्या कर दी है। इस जवान का आशिक अहमद नायक बताया जा रहा है।
आशिक अहमद को अस्तपाल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों की लाख कोशिशों के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका। आशिक के सिर में आतंकियों ने गोलियां मारी थीं। वह पुलवामा के गांच पिंगलीना के रहने वाले थे। सेना और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की ओर से उसकी हत्या के लिए जिम्मेदार आतंकियों की तलाश के लिए कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन लॉन्च कर दिया गया है। आशिक को 17 सितंबर 2018 में सेना ने भगोड़ा घोषित किया था। सेना का कहना है कि उसने कभी भी एक जवान के तौर पर शपथ नहीं ली थी। 15 जनवरी 2018 को वह सेना में आए और 21 मार्च 2018 को उन्हें जैकलाइ रेजीमेंटल सेंटर भेजा गया था।
14 सितंबर 2018 को वह तीन दिनों की छुट्टी पर घर गए लेकिन फिर कभी वापस नहीं लौटे। सेना के रिकॉर्ड्स के मुताबिक उनका जन्म 10 नवंबर 1981 को पिंगलिना में ही हुआ था।