लखनऊ में धनतेरस पर जमकर हुई खरीददारी फिर भी कारोबार में आई गिरावाट

पिछले साल के 22 अरब रुपये के मुकाबले शहर में 20 अरब का ही कारोबार हो सका।

0 197

लखनऊ –राजधानी लखनऊ समेत सूबे में धनतेरस पर शुक्रवार को जमकर खरीददारी हुई। आभूषण, चांदी-सोने के सिक्के, इलेक्ट्रानिक्स, फर्नीचर, मोबाइल आदि की खूब बिक्री हुई। पूरे दिन और देर रात तक हुई खरीदारी से दुकानों पर खूब धन वर्षा हुई। खरीदारी के लिए ग्रामीण इलाके से लेकर शहर की दुकानों पर देर रात तक भीड़ उमड़ी रही।
बर्तन बाजार, ड्राई फ्रूट, मिठाई और गिफ्ट आइटम खरीदने वालों का बाजारों में तांता लगा रहा।

Related News
1 of 1,062

हर ग्राहक ने अपनी जेब के मुताबिक खरीदारी की और अपनी पसंद की चीजें खरीदी। रंग-बिरंगी झालरों, कपड़ा और खील-खिलौना के बाजारों में भी जमकर खरीदारी हुई। शॉपिंग माल्स में भी ग्राहकों की भीड़ रही। यहां भी अच्छी खरीदारी हुई। वहीं राजधानी लखनऊ के अमीनाबाद,अलमबाग,हजरतगंज,निशातगंज आदि में लगाने वाली बजारे दुल्हान की तरह सजी हुई थी।शोरूमों में सुबह से ही ग्राहक पहुंचने लगे थे। भीड़ अधिक होने के कारण सुरक्षा तैनात पुलिस वाले भी मुस्तैद थे।

हालांकि धनतेरस पर मंदी का असर साफ दिखा बाजारों में शुक्रवार को भीड़ तो खूब दिखी, लेकिन कारोबार पिछले साल के मुकाबले कम हुआ। इस बार सोने और चांदी के बढ़े भाव के कारण खरीदार सराफा मार्केट से दूरी बनाए रहे। इसके अलावा कॉरपोरेट ऑर्डर भी कम मिले। इसका असर गिफ्ट, ड्रॉई फ्रूटस और बाकी सेक्टर में दिखा। ऐसे में पिछले साल के 22 अरब रुपये के मुकाबले शहर में 20 अरब का ही कारोबार हो सका।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...