लेनदेन के चलते दबंगों ने मारी गोली, बाल-बाल बचा दुकानदार
एटा–उत्तर प्रदेश में दबंग और बदमाशों की गुंडई रुकने का नाम नही ले रही है। ताजा मामला एटा में देखने को मिला है। जहा एक परचून की दुकान चलाने वाले दुकानदार से दो लोगों ने लेन देन को लेकर विवाद होते ही विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों आरोपियों ने अवैध तमंचा निकालकर फायरिंग कर दी जिससे दुकानदार को गोली छूती हुई निकल गई जिससे वो घायल हो गया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में एडमिट करा दिया गया है जहा उसका उपचार चल रहा है। वही पुलिस अधिकारी पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर इस पूरे मामले को संधिद्घ मान रही है, और लेनदेन के चलते विवाद बता रही है और पूरे मामले में जाँच शुरु कर दी है। बताया जाता है कि थाना बागवाला क्षेत्र के गाँव कासौंन में एक दुकानदार से पुराने 10 हजार के लेनदेन के चलते दो पक्षो में विवाद हो गया और देखते ही देखते दबंगो ने भय ब्याप्त करने के लिए दुकान पर अवैध तमंचों से फ़ायरिंग कर दी जिससे दुकान पर बैठे खुशेन्द्र कुमार को गोली छूते हुए निकल गई जिससे खुशेन्द्र कुमार घायल हो गया और उसकी जान बाल-बाल बच गई।
गोली की आवाज सुनकर मौके पर उसके परिजन व ग्रामीण पहुच गए तब तक दोनों आरोपी घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गये। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुची थाना बागवाला पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया जहां उसका उपचार चल रहा है,और चिकित्सकों ने उसकी हालत को स्टेबल बताते हुए खतरे से बाहर बताया जा रहा है। वही यदि पुलिस अधिकारियों की माने तो मामला लेनदेन के चलते विवाद बता रहे है और गोली लगने से घायल को लेकर पुलिस पूरे मामले को संदिग्ध मान रही है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर जाँच शुरु कर दी है।
(रिपोर्ट – आर. बी. द्विवेदी, एटा )