आलमबाग में महापौर की पहल पर गरीबों को मिली दुकान लगाने की जगह

0 27

लखनऊ–लखनऊ की महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया ने मानक नगर रेलवे पुल के नीचे आलमबाग क्षेत्र के दुकानदारों को वेंडिंग जोन में शिफ्ट कराया।

महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया की आदेश पर रोड किनारे दुकान लगा कर अतिक्रमण कर जाम का कारण बनने वाले गरीब दुकानदारों को मानक नगर रेलवे पुल के नीचे नवनिर्मित वेंडिंग जोन के लिए लाटरी आयोजित कर उनके चबूतरे वितरित किये गए। इस प्रक्रिया में खास बात यह रही है लाटरी पद्यति की सारी कार्यवाही महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया जी के समक्ष वेंडिंग जोन स्थल पर सार्वजनिक रूप से पारदर्शी तरीके से सम्पन्न हुई।

Related News
1 of 449

इस मौके पर महापौर ने दुकानदारों से कहा कि आप लोग पहले सड़क किनारे दुकान लगाया करते है जहां आपसे तहबाजारी के साथ साथ अन्य प्रकार के शोषण का सामना करना पड़ता था आज से यहाँ पर आपको अपनी दुकान के लिए जगह मिल रही है अब न तो आपको कोई यहाँ से भगाएगा, न ही कोई पैसा मांगेगा, न कोई तहबाजारी लेगा और न ही कोई शोषण करेगा। लेकिन अगर आपके द्वारा दुबारा सड़क किनारे दुकान लगाई गई तो दंडनात्मक कार्यवाही भी की जाएगी। महापौर ने आगे कहा कि चबूतरे एवं छत साथ साथ वेंडिंग जोन बिजली की व्यवस्था भी की जाएगी।

इसके साथ ही सड़क पर सब्जी -फल विक्रेताओं, पान दुकानदारों, सिलाई, मोची, चाय का ठेला, फूल बेचने वालो, जूस का ठेला लगाने वालों आदि 65 दुकानदारों को पक्के चबूतरे वितरित किये गए।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...