व्यापारी, दुकानदार नई गाइडलाइन के तहत बाजार में निकलें-एसडीएम
इटावा–10 जून दुकानदार और व्यापारी अन लॉकडाउन व सोशलडिस्टेंशिंग का पालन करते हुए फेसकवर का इस्तेमाल करें। शासन से जारी अन लॉकडाउन की नई गाइड लाइन का भी अनुपालन कर कोरोना माहमारी की जंग में प्रशासन का सहयोग प्रदान करें।
यह भी पढ़ें-कोरोना वायरस को लेकर चीनी राष्ट्रपति और WHO पर केस दर्ज
यह अपील भरथना के उपजिलाधिकारी आईएएस इन्द्रजीत सिंह ने बुधवार को भरथना तहसील सभागार में दुकानदार व व्यापारियों के साथ सम्पन्न हुई एक बैठक में की है।
एसडीएम श्री सिंह ने बताया कि नगर में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन जिलाधिकारी द्वारा बनाई गई नई गाइड लाइन के अनुसार ही किया जाना है। उपजिलाधिकारी आईएएस इंद्रजीत सिंह ने स्पष्ट किया है कि जिलाधिकारी के निर्देशन में दुकानों के खुलने की जो गाइड लाइन बनाई गई है उसी के अनुसार नगर में दुकानें खुल सकेंगीं साथ ही दुकानदार ध्यान रखे कि अनावश्यक रूप से अपनी दुकानों पर भीड़ न लगने दें दुकानों पर हैंड वॉश और सैनिटाइजर का पर्याप्त स्टॉक रखें।
यह भी पढ़ें-SGPGI के CMS ने अचानक ली छुट्टी, कहीं कोरोना संक्रमित तो नहीं !
उन्होंने कहा व्यापार करते समय दुकानदार स्वयं एवं ग्राहक को फेसकर और मास्क का प्रयोग करने के लिए जागरूक करे। उन्होंने बताया कि मिष्ठान बिक्रेता नियमित दुकान तो खोलें परन्तु अपनी सभी मिठाइयां आदि ढककर सुरक्षित रखे एवं गुणवत्ता और शुद्धता का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने व्यापारियों दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा है कि कोई भी दुकानदार सड़क फुटपात पर अतिक्रमण करने की कोशिश न करें और न ही नियमों का उल्लंघन करने की हिमाकत करे। श्री सिंह ने कहा कि विपरीत दिशा में दुकान खोलने की दशा में उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाही के साथ जुर्माना किया जायेगा।
बैठक के दौरान भरथना नगर पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी रामआसरे कमल भरथना तहसीलदार गजराज सिंह यादव भरथना कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार भाजपा जिला उपाध्यक्ष दीपक नाथ बद्री चौधरी भाजपा नगर अध्यक्ष आनृप जाटव,सपा नगर अध्यक्ष प्रताप वर्मा, कस्बा पुलिस चौकी इंचार्ज राजेंद्र सिंह कोविड-19 भरथना प्रभारी आदित्य प्रताप सिंह रामजी भदौरिया व्यापारी नेता सोनी चौधरी, भरथना किराना कमेटी अध्यक्ष आशीष पोरवाल, कपड़ा कमेटी भरथना अध्यक्ष अभिनव दीक्षित, सर्राफा कमेटी भरथना अध्यक्ष विनोद वर्मा आदि उपस्थित रहे l