ख़ौफ़नाक तरीके से युवक की हत्या , मौत के बाद भी मारते रहे गोली 

0 19

बहराइच–यूपी के बहराइच जिले के विसेसरगंज इलाके में भाई के साथ बाइक से घर जा रहे व्यक्ति की हत्यारों ने जघन्य तरीके से हत्या कर दी । हत्यारे इतने बेखौफ थे कि बीच चौराहे पर बाइक को रोककर पहले युवक पर धारदार हथियार से कई वार किये और मौत हो जाने के बाद भी उसके शरीर पर ताबड़तोड़ तीन गोलियां दाग दी ।

वहीं हत्या के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है । फिलहाल इस मामले में चार लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्जकर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है ।बता दें कि विसेसरगंज थाना क्षेत्र के बालापुर ग्राम के रहने वाला छविलाल बाइक से सोमवार शाम अपने भाई छठिराम के साथ निजी कार्य से गांव से बाहर गया था ।

Related News
1 of 791

जब वो देर रात वापस अपने घर जा रहे थे । तभी बालापुर चौराहे पर कुछ अज्ञात लोगों ने छविलाल पर हमला कर दिया इस दौरान पहले उनपर धारदार हथियार से कई वार किये गए और जब वो लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया तो बेखौफ हमलावरों ने उसे तीन गोलियां मार दी और वहां से निकल भागे ।

उधर हमले के दौरान जान बचाकर वहाँ से निकले भाई ने इसकी सूचना परिजनों को दी जिसके बाद सभी छविलाल को अस्पताल ले गये जहाँ पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । वहीं थाना प्रभारी विनोद अग्निहोत्री ने बताया की परिजनों की तहरीर पर चार लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है । आरोपियों की तलाश की जा रही है । जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा ।

रिपोर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...