शोएब अख्तर का बड़ा खुलासा, पाक क्रिकेट टीम में होता था हिन्दू खिलाड़ियों का उत्पीड़न

दानिश कनेरिया हिंदू था इसलिए उसके साथ होता था भेदभाव, ईसाई यूसुफ योहाना का भी होता था उत्पीड़न

0 44

स्पोर्ट्स डेस्क — पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने पाकिस्तान की टीम से खेल चुके एक हिन्दू खिलाड़ी को लेकर बड़ा खुलासा किया है. एक टीवी चैट शो में उन्होंने कहा कि पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया हिंदू था इस वजह से उसके साथ भेदभाव किया जाता था.

दरअसल अख्तर ने चैट शो में खुलासा किया कि टीम के खिलाड़ी कनेरिया को लेकर ये तक कहते थे कि वो दानिश कनेरिया के साथ खाना क्यों खाते हैं. उनका यह वीडियो वायरल हो रहा है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने भी इस वीडियो को ट्वीट किया है.

Image result for शोएब अख्तर का बड़ा खुलासा

अख्तर ने चैट शो में कहा, ‘मेरे करियर में झगड़ा जो दो-तीन बंदों से हुआ. जब उन्होंने करांची, पेशावर और पंजाब की बात की तो मुझे बहुत गर्मी आती थी. यार कोई हिन्दू है न, वो खेलेगा. उसी हिन्दू ने टेस्ट सीरीज जिताई.’

Related News
1 of 270

शोएब के इतना कहते ही चैट शो में मौजूद डॉक्टर रियाज ने कहा, दानिश कनेरिया ने जिताई. इसके बाद शोएब ने कहा, ‘बात खुल जाएगी. लेकिन, बता दूं कि कुछ प्लेयर्स ने मुझसे कहा कि ये (दानिश) यहां से खाना क्यों ले रहा है. मैंने उनसे कहा कि मैं तुम्हें यहां से उठाकर बाहर फेंक दूंगा. कप्तान होगे, तुम अपने घर के. वो तुम्हें 6-6 विकेट लेकर दे रहा है. इंग्लैंड में दानिश और शमी ने ही हमें सीरीज जिताई थी.’

Image result for दानिश कानेरिया

शोएब ने कहा, ‘दानिश हिंदू था. इसलिए उसके साथ नाइंसाफी हुई. कुछ प्लेयर्स को तो इस बात पर ऐतराज था कि वो हमारे साथ खाना क्यों खाता है?’

इसी चैट शो में मौजूद राशिद लतीफ ने कहा कि यूसुफ योहाना को भी ड्रेसिंग रूम में काफी तंग किया जता था क्योंकि वो ईसाई थे. जब तक वह इस धर्म में थे उन्हें परेशान किया जाता रहा. हालांकि बाद में उन्होंने अपना धर्म परिवर्तन कर लिया और मोहम्मद यूसुफ बन गए.

गौरतबल है कि शोएब अख्तर का यह वीडियो ऐसे समय में सामने आया है जब देश में नागरिकता संशोधन कानून पर विरोध प्रदर्शन हुए हैं. दरअसल, नागरिकता कानून को लेकर प्रर्दशनकारियों द्वारा यह कहा गया कि यह कानून भारत के मुस्लमानों के खिलाफ है. वहीं, सरकार यह कह चुकी है कि यह कानून किसी भी भारतीय नागरिक के खिलाफ नहीं है. यह कानून नागरिकता देने वाला है, नागरिकता लेने वाला नहीं.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...