भाईदूज के दिन बहन के घर अकेले पहुंचे शिवपाल यादव, मुलायम नदारद
इटावा — प्रगतिशील समाजवादी पार्टी(लोहिया) के संस्थापक शिवपाल सिंह यादव शुक्रवार को इटावा पहुंचे। इटावा पहुंचते ही सबसे पहले शिवपाल अपने बहनोई अजंट सिंह यादव के फ्रैंड्स कालोनी स्थित आवास पर पहुंचे।
यहां शिवपाल ने अपनी बहन से भाईदूज के मौके पर टीका करवाया। लेकिन हर साल भाईदूज को अपनी बहन के घर पहुंचने वाले मुलायम सिंह यादव इस बार नदारद थे। भाईदूज के दिन मुलायम सिंह का इटावा अपनी बहन के घर ना पहुंचना तमाम आशंकाओं को जन्म दे रहा है।
बता दें कि हर भाईदूज के दिन सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव भी अपनी बहन से टीका करवाने पहुंचते थे। लेकिन शुक्रवार को मुलायम सिंह अपनी बहन से टीका करवाने नही पहुंचे। अपनी बहन से भाईदूज के मौके पर क्या मुलायम सिंह यादव अपनी बहन से टीका करवाने आएंगे? इस प्रश्न का जवाब घर के किसी सदस्य के पास नहीं है। यह पहला मौका जब मुलायम अपनी बहन से भाईदूज के मौके पर टीका करवाने के लिए अब तक नही पहुंचे हैं।
बहन से टीका करवाने के दौरान शिवपाल ने मीडिया से कोई बात नहीं की। एक समय था जब सैफई परिवार में सब कुछ ठीक ठाक था तब मुलायम की बहन के घर भाईदूज के दिन मुलायम, शिवपाल, अखिलेश व परिवार के अन्य सदस्य टीका करवाने जरूर आते थे। लेकिन आज अकेले शिवपाल का अपनी बहन के घर टीका करवाने पहुंचना, इटावा के राजनैतिक गलियारों में बेहद चर्चा का विषय बना हुआ है।
(रिपोर्ट-विवेक दुबे,इटावा)