फरवरी में शिवपाल यादव कांग्रेस में हो सकते हैं शामिल !

0 37

न्यूज डेस्क — समाजवादी पार्टी में चल रही रार खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। सपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और विधायक शिवपाल सिंह यादव ने अब आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है।

दरअसल सपा के वरिष्ठ नेता व विधायक शिवपाल सिंह यादव को समाजवादी पार्टी में लंबे समय से नजरअंदाज किया जा रहा है।इसी से आहत होकर उन्होंने बीते दिनों नयी पार्टी बनाने की पूरी तैयारी कर ली थी मगर ऐन वक्त पर मुलायम सिंह यादव के पलट जाने के कारण शिवपाल को झटका लगा था। मगर अब शिवपाल यादव ने सख्त तेवर अख्तियार करते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को झटका देने की पूरी तैयारी कर ली है।

Related News
1 of 103

दरअसल चर्चाएँ हैं कि शिवपाल यादव फरवरी में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के साथ मिलकर समाजवादी लोकदल नाम से नयी पार्टी बनाने वाले हैं। हालाँकि इस बारे में अभी तक कोई आधिकरिक ऐलान नहीं किया गया है मगर सियासी गलियारों में शिवपाल यादव की नाराजगी को लेकर बड़ी बातें हो रही है।

माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के विधानसभा और निकाय चुनाव में नजरअंदाज कर दिए जाने के बाद शिवपाल यादव आगामी लोकसभा चुनावों में बड़ा धमाका करने की तैयारी में है। उनके बातों से भी कुछ ऐसा ही आभास हो रहा है।हालांकि शिवपाल ने अपने पत्ते पूरी तरह नहीं खोले हैं।

शिवपाल यादव ने कहा कि फरवरी में आर-पार का फैसला हो जायेगा। मुलायम सिंह यादव साथ आ गये तो वे नयी पार्टी का निर्माण करेंगे यदि नेताजी साथ न आये तो वह कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। अब देखना है कि शिवपाल यादव के इस ऐलान के बाद उत्तर प्रदेश की राजनीति में कौन सा नया भूचाल आने वाला है।बता दें कि शिवपाल यादव के तेवर इस समय काफी गर्म दिखाई दे रहे हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...