शर्मनाक हार की तरफ शिवपाल ,सपा का भी ढह सकता है किला
फिरोजाबाद — लोकसभा चुनाव 2019 का आज फाइनल राउंड है. वोटों की गिनती जारी है. मिल रही जानकारी के मुताबिक 349 सीटों पर NDA आगे चल रहा है जबकि 90 सीटों पर यूपीए जबकि 103 सीटों पर अन्य दल आगे हैं.
बात यूपी की करे तो 80 में से 53 सीटों पर एनडीए आगे है जबकि 14 पर बसपा और 9 सीटों पर सपा आगे चल रही है. यूपी की प्रमुख सीटों में से एक फिरोजाबाद शिवपाल यादव की राजनीति के लिए सबसे बुरा दिन लेकर आई है.
फिलहाल फिरोजाबाद में पहले चार राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. चार राउंड की वोटिंग के बाद शिवपाल यादव के हिस्स्से 9425 वोट ही आए हैं. जबकि यादव कुनबे के चिराग अक्षय यादव भी 12 हज़ार वोटों से पीछे चल रहे हैं. फिलहाल बीजेपी के चंद्रसेन जादौन सबसे आगे चल रहे हैं. फ़िरोज़ाबाद सीट सपा का गढ़ मानी जाती है लेकिन इस बार ये किला ढहता नज़र आ रहा है.
हालांकि आजमगढ़ में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को चुनौती देने पहुंचे बीजेपी प्रत्याशी दिनेश लाल निरहुआ शुरुआती रुझान में पीछे चल रहे हैं.