“तकरार बरकरार”:शिवपाल ने निकाय चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी का किया खुला समर्थन

0 17

इटावा –– उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से शुरु हुई समाजवादी पार्टी की तकरार अब निकाय चुनाव में भी देखने को मिल रही है. एक ओर जहां इटावा जिले की जसवंतनगर नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए सपा ने सत्यनारायण उर्फ मुदगल को अपने प्रत्याशी के रूप मैदान में उतारा है.

वहीं दूसरी ओर समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता व विधायक  शिवपाल सिंह यादव ने निर्दलीय प्रत्याशी सुनील जोली को अपना खुला समर्थन दे दिया है. उधर जसवंतनगर में सपा कार्यकर्ताओं में सपा प्रत्याशी को लेकर गहरा असंतोष है. सोमवार को सभी कार्यर्ताओं के साथ सपा विधायक शिवपाल सिंह यादव ने सैफ़ई के एसएस मेमोरियल कॉलेज में बैठक की. बैठक में सभी कार्यकर्ताओं की एक राय सुनने के बाद शिवपाल ने निर्दलीय प्रत्याशी सुनील जोली को अपना समर्थन दे दिया.

Related News
1 of 617

शिवपाल ने बैठक में कार्यकर्ताओं से कहा कि जसवंतनगर नगरपालिका की टिकट तय करने में किसी की राय नहीं ली गई. न हमारी ओर न ही नेता जी से पूछा गया. वहीं, निर्दलीय प्रत्याशी सुनील जोली शिवपाल का समर्थन मिल जाने से बेहद खुश हैं और अब अपनी जीत पक्की मान रहे हैं.

शिवपाल समर्थक सपा कार्यकर्ता साफ कह  रहे हैं कि जसवंतनगर नगर पालिका से अध्यक्ष पद पर जिस प्रत्याशी का चयन किया गया है, उसे पार्टी के दलालों ने टिकट दिलाया है और उसकी हार तय है.वहीं शिवपाल के इस कदम से कहीं न कहीं एक बार फिर अपसी कलह उत्पन्न हो सकती है.हालांकि अभी तब सपा अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...