शिवपाल ने ‘डाकू’ मलखान सिंह को दिया टिकट, इस सीट से ठोकेंगे ताल

0 38

न्यूज डेस्क — 70 के दशक में चंबल घाटी के गांवों में आतंक का पर्याय बने रहे पूर्व दस्यू सरगना डाकू मलखान सिंह चुनावी मैदान में उतर चुके है.

चंबल में अपने दुश्मनों को धूल चटाने वाले मलखान सिंह अब सियासत में विपक्षियों से दो-दो हाथ करने को तैयार है. कुख्यात ‘डाकू’ मलखान सिंह को शिवपाल यादव की पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) ने धौरहरा लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया गया  है. बता दें कि इससे पहले पुलवामा आतंकी हमले से आहत पूर्व दस्यु सरगना मलखान सिंह ने कहा कि एमपी में 700 बागी बचे हैं. अगर सरकार चाहे तो बिना शर्त, बिना वेतन के हम अपने देश के लिए पाकिस्तान पर चढ़ाई करने के लिए तैयार है.

गौरतलब है कि मलखान सिंह ने कहा कि मैंने 1982 में आत्मसमर्पण किया था. उस वक्त अर्जुन सिंह मुख्यमंत्री थे. यह आत्मसमर्पण इंदिरा गांधी की परमिशन पर हुआ था. उन्होंने कहा कि हम अन्याय के खिलाफ लड़ेंगे, हम राजनीति पेट भरने के लिए नहीं करेंगे.

Related News
1 of 1,456

इसके अलावा पार्टी ने डॉ. रमेश कुमार ठुकराल को लखनऊ से प्रत्याशी बनाया है.इससे पहले प्रसपा यूपी समेत देश में कुल 50 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतार चुकी है. कांग्रेस से गठबंधन न होने के बाद शिवपाल यादव ने पीस पार्टी समेत दूसरे दलों के साथ मिलकर यूपी में चुनाव लड़ने का फैसला किया है.

यूपी के सबसे बड़े सियासी कुनबे की बहू डिंपल ने किया नामांकन,हुई फूलों की वर्षा 

शिवपाल ने जारी की 10 और उम्मीदवारों की लिस्ट,लखनऊ से रमेश ठुकराल लड़ेंगे चुनाव

भाजपा के शत्रु कांग्रेस में शामिल, कहा- ‘भारी मन से छोड़ रहा हूं पार्टी ‘

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...