शिवसेना के प्रदेश सचिव ने उठाई नशामुक्ति केंद्रों की जांच की मांग
फतेहपुर–आज कलेक्ट्रेट में शिवसेना के प्रदेश सचिव चन्दन सिंह चौहान की अगुवाई में पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी महोदय से मिलकर जनपद में फर्जी ढंग से चलाए जा रहे “नशामुक्ति केंद्रों” की शासन स्तर पर सही ठंग से जांच कराए जाने की मांग की।
बता दें कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा नशामुक्ति संचालन हेतु 32,00000 रू• अनुदान प्राप्त करने हेतु वे संस्थाएं पात्र होती हैं जो उक्त जनपद में पिछले तीन वर्षों से लगातार नशे से ग्रसित मरीजों के इलाज में संलग्न हो। किन्तु सरकारी धन को आसानी से हथियाने के इरादे से कुछ संस्थाएं फर्जी ढंग से लगी हुई हैं ।
प्रतिनिधिमंडल में शांतिदूत रूपम मिश्रा, जन सेवा समिति संगठन के संरक्षक डॉ सुशील त्रिपाठी, अमित सिंह, शैलेन्द्र मिश्रा, ज्ञान सिंह चौहान,अरिमर्दन सिंह,लकी साहू, ओमप्रकाश सविता, सौरभ मिश्रा आदि शिव सैनिक मौजूद रहे।