BJP के ‘शत्रु’ ने कराया PM मोदी को ‘खामोश’

0 17

नई दिल्ली– भाजपा में रहकर भी अक्सर भाजपा से जुदा राय रखने वाले शॉटगन शत्रुघ्न सिन्हा ने एक बार फिर कड़ा रुख अपनाते हुए प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा है। सिन्हा ने ट्वीट्स करके प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोला।उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दीपावली मिलन के दौरान दिए गए उनके भाषण के एक अंश को लेकर हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभी तक क्या प्रयास किए हैं यह जानने के लिए कि उनके कुछ नेताओं के विचार भिन्न क्यों हैं? उन्होंने कहा, ‘पीएम मोदी ने दिवाली मिलन में कहा था कि उनके कुछ लोगों के विचार अलग हैं। मैं विनम्रता से यह पूछना चाहता हूं कि क्या कभी किसी ने ये जानने की कोशिश की है कि ऐसा क्यों है। क्यों कुछ नेताओं के विचार अलग हैं।’

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...