शामली में दो युवतियों की निर्मम हत्या, दुष्कर्म की आशंका

0 95

यूपी के शामली दो युवतियों (girls) के शव गन्ने के खेत में पड़े मिलने से दहशत फैल गई। वहीं शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और यहां का मंजर देख उनके होश उड़ गए। यहां दो युवतियों (girls) के शव कंबल में लिपटे पड़े थे।

ये भी पढ़ें..DM-SP ने लॉकडाउन की स्थिति का लिया जायजा लिया

बता दें कि में घटना कैराना कस्बे के जगनपुर गांव की है। खेत में मिले युवतियों (girls) के शवों में इनकी उम्र एक की करीब 20 और दूसरी की 22 वर्ष है। दोनों युवतियों के सिर पर धारदार हथियार हमला किया गया। माना जा रहा कि दुष्कर्म करने के बाद युवतियों की निर्मम हत्या कर शव को गन्ने के खेत में फेंक दिया गया है।

Related News
1 of 794
पुलिस ने किया दुष्कर्म से इनकार-

इस मामले पर शामली के पुलिस अधीक्षक, विनीत जायसवाल ने बताया कि मौके पर ही पंचानामा की कार्रवाई की गई और पंचानामा की कार्रवाई में लड़कियों के शरीर पर जो कपड़े मिले वह व्यवस्थित मिले। आगे उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया दुष्कर्म जैसी कोई बात नहीं पाई गई। फिलहाल शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है, रिपोर्ट आने बाद ही स्थित साफ हो पाएगी।

ये भी पढ़ें..1 जून से चलने वाली 200 ट्रेनों की बुकिंग शुरू, इन्हें मिलेगी छूट…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...