राहुल गांधी की गिरफ्तारी के वक्त नोएडा में हुई शर्मनाक घटना

पुलिस ने महिला कांग्रेस अध्यक्ष अमृता धवन के कपड़े फाड़े

0 175

गुरुवार को ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेस वे पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हुई नोकझोंक और झड़पों के दौरान दिल्ली महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अमृता धवन के कपड़े फाड़ दिए गए। अमृता धवन ने इसके लिए गौतमबुद्ध नगर पुलिस पर आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ें-महिला के साथ यौन संबंध बनाकर बुरा फंसे फ्रांसीसी राजदूत

Related News
1 of 1,630

अमृता धवन का कहना है कि इस प्रदर्शन के दौरान उनके साथ पुलिस कर्मियों ने अभद्रता की है और उनके कपड़े फाड़ डाले। दूसरी ओर गौतमबुद्ध नगर की पुलिस उपायुक्त (महिला मामले) वृंदा शुक्ला ने अमृता धवन के आरोपों का खंडन किया है ।

अमृता धवन का फटे कपड़ों के साथ एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। कांग्रेस के तमाम पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने यह फोटो ट्विटर, फेसबुक और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया है। खुद अमृता धवन ने भी कमेंट करते हुए कई ट्वीट को रिट्वीट किया है। मामला सामने आने के बाद गौतमबुद्ध नगर पुलिस भी सक्रिय हुई है। पुलिस की ओर से महिला मामलों की पुलिस उपायुक्त वृंदा शुक्ला ने ट्वीट किया है। वृंदा शुक्ला ने ट्वीट में लिखा है, “गुरुवार को पूरे घटनाक्रम के दौरान वह खुद मौके पर उपस्थित थीं। बहुत सारी महिला पुलिस कर्मी ड्यूटी पर तैनात थीं। नोएडा पुलिस ने ऐसा कोई भी कार्य नहीं किया है, जो महिला की मर्यादा के विरुद्ध हो।”

अमृता धवन ने बताया कि इत्तेफाकन इस घटनाक्रम का एक वीडियो उपलब्ध हो गया है। जिसमें यह पूरी घटना देखी जा सकती हैं। यह वीडियो राहुल गांधी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर पोस्ट की गई है। वह आगे कहती हैं, “वृंदा शुक्ला को बयान देने से पहले पूरे मामले में कम से कम बात तो कर लेनी चाहिए थी। सबसे बड़ी बात यह है कि मैं अपने साथ हुई शर्मनाक घटना के बाद अपने शरीर को ढकने की कोशिश करती या उस महिला पुलिसकर्मी को पकड़ने के लिए उसके पीछे दौड़ती। डीसीपी वृंदा शुक्ला महिला मामले देख रही हैं और उनके अंदर थोड़ी सी भी संवेदनशीलता नहीं है। अगर मेरा यह फोटो सोशल मीडिया पर आया है तो कोई बयान जारी करने से पहले उन्हें कम से कम मुझसे बात कर लेनी चाहिए थी।” अमृता धवन का कहना है कि वहां ऐसे कई गवाह मिल जाएंगे, जिन्होंने मुझे अपना तन ढकने के लिए अपनी चुनरी और कंबल दिया है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...