शर्मनाकःनमक के लिए किशोर को पेड़ से उल्टा लटकाकर पीटा

0 11

न्यूज डेस्क — बिहार के मोतिहारी में मानवता को शर्मसार कर देने वाला सनसनीखेल मामला सामने आया है.यहां नमक के लिए एक किशोर को पेड़ से उल्टा लटकाकर पीट-पीटकर अधमरा कर दिया गया. युवक को तीन पैकेट नमक की चोरी के आरोप में इस घटना को अंजाम दिया गया.

Related News
1 of 1,068

दरअसल, सुगौली थाना के छपवा बाजार के एक व्यवसायी के यहां नमक की खेप आई थी. खेप को गाड़ी से उतारकर गोदाम में रखा जा रहा था. इसी दौरान पीड़ित युवक पर चोरी का आरोप लगाकर उसके हाथ-पैर बांधकर उसे एक पेड़ पर उल्टा लटका दिया गया जिसके बाद लोगों की भीड़ ने इस किशोर को बेरहमी से पीटा.इतना पीटा की किशोर अधमरा हो गया. 

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मार-पीट से घायल हुए युवक को अपने कब्जे में लेकर उसका इलाज करवाने के बाद उसे थाने ले गई. लेकिन लापरवाही के अलाम का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि घटना को हुए दो दिन बीत जाने के बाबजूद न तो मामले में एफआईआर दर्ज हुई है और न ही किसी की गिरफ्तारी हुई है.

वहीं इस घटना से सुगौली थाना की कार्य प्रणाली पर गंभीर सवाल उठते हैं. आपको बता दें कि व्यवसायी ने आरोप लगाया है की गाड़ी से नमक उतारकर गोदाम में रखे जाने के क्रम में तीन बोरे नमक की चोरी कर ली गई. इसी आरोप के बाद आरोपी युवक को मारकर अधमार कर दिया गया.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...