शर्मसारः अवैध संबंधों में रोड़ा बनी मासूम को मां ने ही उतारा मौत के घाट

0 37

बस्ती –उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक मां ने ममता का गला घोंटकर अवैध संबंधों में रोड़ा बन रही अपनी 4 साल की मासूम बच्ची को मौत की नींद सुला दिया। हत्यारी मां ने मासूम बच्ची की हत्या कर उसका शव खेत में फेंक दिया।

जानकारी के मुताबिक मामला कप्तानगंज थाना के दयालपुर गांव का है। यहां एक मार्च को लापता हुई 4 साल की सृष्टि का शव खेत में पड़ा मिला। जब ग्रामीणों ने बच्ची का शव देखा तो उन्होंने आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई। जांच में जो साक्ष्य सामने आए वह बेहद चौंकाने वाले थे।

Related News
1 of 791

हत्यारी मां के कई लोगों से थे अवैध संबंध

पुलिस के मुताबिक सृष्टि की मां सीमा सिंह ने एक मार्च को ही उसकी हत्या कर दी थी, और एक कपड़े में लपेट कर उसके शव को खेत में फेंक दिया। बताया जा रहा है कि सीमा के कुछ लोगों से अवैध संबंध थे। जिसके चलते आदमी सीमा के घर में आते थे। बच्ची सृष्टि मां की करतूतों की जानकारी पिता सुरेश सिंह को देती थी। जिसके चलते दोनों मिया-बीवी में झगड़ा होता था और सुरेश सीमा की पिटाई करता था।

 5 दिन से गायब मासूम की खेत में मिली लाश, गांव में दहशत 

बस फिर क्या था सीमा ने पहले मासूम बच्ची की डंडे से पिटाई की और फिर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। उस दौरान उसका एक साथी मनजीत पाठक भी मौजूद था। हालांकि जब सीमा उसे मारने लगी तो मनजीत वहां से भाग निकला। पुलिस की पूछताछ में सृष्टि की मां बार-बार बयान बदल रही थी। पुलिस ने जब सख्ती से सीमा से पूछताछ की तो उसने सारा सच उगल दिया। पुलिस ने हत्यारी मां के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पुलिस मनजीत पाठक की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...