कैंसर से जूझ रहे इरफान की शाहरुख ने ऐसे की मदद

0 15

मनोरंजन डेस्क– बॉलीवुड एक्टर इरफान खान व उनका परिवार इन दिनों बेहद बुरे दौर से गुजर रहा है। दरअसल इरफान खान पिछले तीन महीनो से न्यरोएंडोक्राइन कैंसर पीड़ित है। जिसका इलाज वो लंदन में करवा रहे है। बता दें इस बीमारी में शरीर में ट्यूमर बन जाता है।

Related News
1 of 284

ऐसे समय में बॉलीवुड का हर एक शख्स व उनके फैन भगवान से उनके जल्द ही ठीक होने की दुआ मांग रहे है। लेकिन शाहरुख खान ने जो इरफान के लिए किया शायद ऐसा कुछ ही लोग करते है।  जानकारी के मुताबिक इलाज के लिए लंदन रवाना होने से पहले इरफान खान की पत्नी सुतापा ने शाहरुख को फोन किया था और उन्हें बताया कि इरफान उनसे मिलना चाहते हैं।

सुतापा ने शाहरुख को अपने मुंबई स्थि त मध आईलैंड निवास पर बुलाया। इरफान के घर से कुछ ही दूरी पर मेहबूब स्टूडियो में शूटिंग कर रहे शाहरुख उनसे मिलने पहुंचे। दोनों ने करीब दो घंटे साथ में बिताए। इस दौरान शाहरुख ने न सिर्फ इरफान का हौसला बढ़ाया, बल्कि  उन्हें अपने लंदन वाले घर की चाबी भी दे दी। वहीं इरफान ने पहले तो चाबी के लिए मना किया लेकिन माद में शाहरुख के जिद करने पर उन्होने चाबी स्वीकार कर ली।

शाहरुख खान का मानना था कि इरफान की फैमिली उनके घर को अपना घर जैसा महसूस करेंगी इरफान शाहरुख को अपना बेहद करीबी मानते हैं।मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लंदन में इरफान से मिलकर लौटे उनके एक दोस्त ने बताया है कि इरफान की सेहत में सुधार हुआ है। उनकी रिकवरी की गति धीमी है, लेकिन इस साल के अंत तक वो भारत लौट सकते हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...