शाहजहांपुरः स्कूल की निर्माणाधीन बिल्डिंग गिरने से तीन की मौत, 15 घायल

0 51

शाहजहांपुर — निर्माणाधीन बिल्डिंग गिरने का सिलसिला थम नहीं रहा हैं.ताजा मामला यूपी के शाहजहांपुर का है जहां स्कूल की निर्माणाधीन बिल्डिंग के लेंटर ढहने से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 15 से अधिक मजदूर घायल हो गए.

वहीं 12 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन को पूरा कर लिया गया है.अभी भी मलबे के नीचे मजदूरों के दबे होने की आशंका है.हालांकि एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और आईटीबीपी की टीमें लगाई गई थीं, लेकिन मलबे से कोई शव नहीं मिला है.

Related News
1 of 296

बता दें कि यह दर्दनाक हादसा थाना रोजा क्षेत्र के निवासपुर गांव में तब हुआ जब यहां एक प्राइवेट इंटर कॉलेज के हॉल का निर्माण कार्य कराया जा रहा था. इस दौरान हॉल का लेंटर भरभरा कर गिर पड़ा. लेंटर जिस वक्त गिरा उस वक्त लगभग 50 मजदूर वहां काम कर रहे थे. हादसे में घायल 15  मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. आशंका जताई जा रही थी की मलबे में अभी लगभग 30 मजदूर दबे हुए हैं.

इसके बाद लगभग 12 घंटे तक रेस्क्यू अभियान चलाया गया. घटना को गंभीरता से देखते हुए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और आईटीबीपी की टीमों को बुलाया गया था. लगभग 12 घंटे के रेस्क्यू के बाद तीन लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया. इस दौरान दो की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि एक मजदूर की इलाज के दौरान मौत हो गई.

उधर जिला प्रशासन ने मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए स्कूल के मालिक, इंजीनियर आर्किटेक्ट और ठेकेदार के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है. पुलिस ने ठेकेदार को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही मामले में मेजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं.

वहीं स्थानीय विधायाक और सूबे के कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने मामले में दुःख प्रकट करते हुए घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. सुरेश खन्ना ने कहा कि मामले की जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...