Shahjahanpur: पिता ने 4 बच्चों की धारदार हथियार से गला रेतकर की हत्या, फिर खुद भी दी जान
Shahjahanpur Crime: यूपी के शाहजहांपुर जिले में गुरुवार सुबह दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक व्यक्ति ने अपने ही चार मासूम बच्चों की बेरहमी से हत्या कर दी और फिर खुद भी आत्महत्या कर ली। घटना रोजा थाना क्षेत्र के मानपुर चचरी गांव की है, जहां 36 वर्षीय राजीव कुमार ने रात के अंधेरे में अपने ही बच्चों स्मृति (12), कीर्ति (9), प्रगति (7) और ऋषभ (5) की गला रेतकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने दूसरे कमरे में जाकर फांसी लगा ली और खुदकुशी कर ली।
Shahjahanpur Crime: खौफनाक मंजर देख उड़े होश
सुबह जब घर का दरवाजा नहीं खुला तो उसके पिता छत के रास्ते अंदर पहुंचे और खौफनाक मंजर देखकर पुलिस को सूचना दी। परिजनों से पूछताछ में पता चला कि राजीव पिछले एक साल से मानसिक तनाव में था। सड़क दुर्घटना में सिर में गंभीर चोट लगने के बाद उसका व्यवहार असामान्य हो गया था। अक्सर गुस्से में रहने वाले राजीव का बुधवार को अपनी पत्नी से विवाद हुआ, जिसके बाद वह अपने मायके चली गई। अकेलेपन और मानसिक तनाव के बीच उसने इस दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम दिया।
Shahjahanpur Crime: वारदात से पहले थी पूरी तैयारी
पुलिस जांच में पता चला है कि राजीव ने वारदात से पहले पूरी तैयारी कर रखी थी। उसने बुधवार रात अपने धारदार हथियार को धारदार बनाया और वारदात को अंजाम देने के बाद खुद भी मौत को गले लगा लिया। मौके से खून से सना चापड़ और चाकू बरामद किया गया है। चार मासूमों की दर्दनाक हत्या और आत्महत्या से गांव में मातम पसरा है।
मामले की गहनता से जांच कर रही पुलिस
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों से पूछताछ जारी है। पुलिस का कहना है कि मानसिक स्वास्थ्य और पारिवारिक तनाव के पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच को आगे बढ़ाया जाएगा। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों से पूछताछ जारी है। पुलिस का कहना है कि मानसिक स्वास्थ्य और पारिवारिक तनाव के पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच आगे बढ़ाई जाएगी।
ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा
ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)