राजधानी में रसूखदार अपनी हरकतों से नहीं आ रहे बाज !

0 66

लखनऊः लखनऊ जहा एक तरफ कोरोना वायरस पैर फैलाने में लगा हुआ है वही रसूखदार अपनी चारपहिया UP32 HA 5010 में बैठकर नियमों का उल्लंघन करने में कोई कसर बाकी नही रख रहे है। over-speed

ये भी पढ़ें..दबंग प्रधान ने जमकर बरपाया कहर, दो दलितों का कर दिया ऐसा हाल कि…

शाहिद पथ कामता चौराहे पर मौजूद रसूखदार अपनी चारपहिया वाहन UP32 HA 5010 में बैठकर तेजी (over-speed) से रोड पर फर्राटा भरते निकले जिसको वहा मौजूद पुलिसकर्मियों ने देखा कि 4 लोग सवार है जब पुलिसकर्मी ने रोकने की कोशिश की तो रसूखदार अपनी चारपहिया वाहन UP32 HA 5010 को तेजी से भगा लिए।

Related News
1 of 450
पत्रकारों को दी धमकी

माजरा देखकर मीडियाकर्मी उनका पीछा लगाकर उनका फोटोज व वीडियोग्राफी कर ली जिसके चलते रसूखदार अपनी चारपहिया वाहन UP32 HA 5010 से उतार कर धमकी देने लगा की फोटो डिलीट कर दो वरना अच्छा नही होगा पर मीडिया टीम के ऊपर उनकी कोई बात का असर नही हुआ।

अब देखना यह दिलचस्प है कि रसूखदार अपनी चारपहिया वाहन UP32 HA 5010 जो शहीद पथ पर पुलिस के रोकने के चलते तेज रफ्तार (over-speed) में चारपहिया वाहन को भगाकर पुलिस को ललकारता हुआ और कानून व्यवस्था पर निशानिया सवाल भी खड़ा कर दिया है अब पुलिस इस रसूखदार चारपहिया वाहन UP32 HA 5010 पर किस तरह कार्यवाही करती है।

ये भी पढ़ें..69 हजार शिक्षक भर्ती पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...