चार मकानों में चल रहा था जिस्म का गंदा धंधा, पुलिस ने 11 लड़कियों को पकड़ा

पीएम आवास योजना के तहत बने मकान में चल रहा था जिस्म का गोरख धंधा,बाहर से लगा दिया जाता था ताला

0 1,487

कोरोना काल में भी जिस्मफारोशी का गंदा धंधा फलफूल रहा है। वहीं पुलिस की झापेमारी में इसका खुलासा हुआ। इसमें चौंकाने वाली बात ये है कि पूरा रैकेट आवास योजना के 4 मकानों में चल रहा था। इन मकानों में 11 लड़कियां थी। जिन्हें पुलिस ने मुक्त करवाया।

ये भी पढ़ें..यूपीःPAC के 900 जवानों को तत्काल प्रमोशन के आदेश, CM ने अफसरों को दी क़ चेतावनी

चारों मकानों पर था राजू यादव का कब्जा

वहीं इस मामले में मुख्य आरोपी राजू यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। चारों मकान पर राजू यादव का कब्जा था, जबकि ये मकान प्रधानमंत्री की आवास योजना के तहत गरीब बेघर लोगों को आवंटित थे। जांच में सामने आया कि राजू ने इन मकानों को पहले महंगे किराए पर लिया और बाद में कब्जा में कर लिया था। पुलिस के एक जागरूक नागरिक ने इस रैकेट के बारे में पुख्ता सूचना दी थी।

ग्राहकों के अंदर जाते ही लगा दिया जाता था ताला
Related News
1 of 798

इसके बाद अहमदाबाद के कृष्णानगर पुलिस ने इन मकानों पर छापेमारी की तो 11 लड़कियां अंदर मिलीं, जबकि मकानों के ताले बाहर से बंद थे। इसके बाद मुख्य आरोपी राजू यादव को गिरफ्तार किया गया। पकड़ी गई सभी लड़कियां महाराष्ट्र, बंगाल और उड़ीसा की हैं।

पूछताछ में लड़कियों ने बताया कि राजू और उसके साथी ग्राहक लाया करते थे। वे प्रति ग्राहक से 1 से 2 हजार रुपए लेते थे। ग्राहकों के मकान में अंदर जाते ही राजू और उसके साथी मकान में बाहर से ताला लगा देते थे। यह सिलसिला पिछले 3-4 हफ्तों से चल रहा था।

ये भी पढ़ें..DGP की कुर्सी छोड़ने वाले IPS गुप्तेश्वर पांडेय इस सीट लड़ सकते है चुनाव !

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments