दिल्ली में फिर भड़की हिंसा, अब तक सात की मौत,सभी स्कूल बंद

दिल्ली में हिंसा के दौरान पुलिस पर गोलियां चलाने वाला युवक गिरफ्तार

0 39

लखनऊ — राजधानी दिल्ली एक फिर हिंसा की आग में जल उठी है. सीएए विरोधियों और समर्थकों के बीच हुई हिंसा ने सोमवार को पूरे देश को दहला दिया.जाफराबाद और मौजपुर में कई कई गाड़ियों, दुकानों और मकानों में आग लगा दी गई. झड़प में दिल्ली पुलिस के एक कॉन्सटेबल समेत अब तक 7 नागरिकों की मौत हो गई. हिंसा के दौरान खौफनाक मंजर दिखा.वहीं मंगलवार को हिंसा जारी है इसी को देखते हुए दिल्ली के सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है.वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लगातार हो रही हिंसा को लेकर मीटिंग बुलाई है.

जानकारी के मुताबिक दिल्ली में सोमवार दिन भर चली हिंसा के बाद रात को भी उत्तर पूर्वी जिले के अलग-अलग इलाकों का हाल बेहद ही डरावना रहा. दिन में मौजपुर, कर्दमपुरी चांद बाग़, भजनपुरा, करावल नगर आदि इलाकों में काफी ज्यादा हिंसा हुई. लोगों ने आमने-सामने आकर पथराव किया.इस दौरान उपद्रवियों ने पुलिसकर्मियों से उनके सरकारी पिस्टल भी लूट ली.

Related News
1 of 1,064

Delhi Violence: दिल दहला देने वाली हैं राजधानी दिल्ली में हिंसा की ये तस्वीरें, दिखा खौफनाक मंजर

दिल्ली में लगातार तीसरे दिन भी बवाल नहीं थमा है.आज सुबह से मौजपुर, बाबरपुर और जाफराबाद इलाके में पथराव की घटना रूक-रूक कर सामने आई हैं. बड़ी बात यह है कि इन इलाकों में पुलिस मौके पर नहीं दिख रही है. मौजपुर में दो वाहनों को आग लगाए जाने की खबर है.फिलहाल दिल्ली पुलिस ने पूरे उत्तर पूर्वी जिले में धारा 144 लगा दिया है.

उधर दिल्ली पुलिस के सूत्र के मुताबिक, कल उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा के दौरान पुलिस पर गोलियां चलाने वाले लाल टी-शर्ट में सवार शख्स का नाम शाहरुख है, जिसे हिरासत में ले लिया गया है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...