रामायण के ‘राम’ अरुण गोविल भाजपा में शामिल…
टीवी का मशहूर धारावाहिक रामायण में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल भाजपा में शामिल हो गए हैं. गुरुवार को नई दिल्ली में अरुण गोविल ने बीजेपी जॉइन की. अरुण गोविल 1987 में आई रामानंद सागर की रामायण में राम बने थे.
ये भी पढ़ें..लखनऊ यूनिवर्सिटी ने छात्राओं को मिनी स्कर्ट व शॉर्ट्स पहनने पर लगाई पबंदी
बता दें कि इस धारावाहिक में दीपिका चिखलिया ने सीता का किरदार निभाया था. दीपिका चिखलिया पहले से ही भारतीय जनता पार्टी का हिस्सा हैं. उन्होंने दो बार सांसद का चुनाव भी जीता था.
पार्टी में अरुण गोविल की जिम्मेदारी क्या होगी यह अभी साफ नहीं है. 5 राज्यों (पश्चिम बंगाल, केरल, पुडुचेरी, असम और तमिलनाडु) में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले अरुण गोविल की बीजेपी में एंट्री खास मानी जा रही है.
लॉकडाउन में हुआ था रामायण का प्रसारण
गौरतलब है कि पिछले साल लॉकडाउन लागू होने के बाद केंद्र सरकार ने दूरदर्शन पर रामायण सीरियल का फिर से प्रसारण शुरू किया था. लॉकडाउन में लोगों ने इसे खूब पसंद भी किया था. गोविल ने अभी तक किसी राजनीतिक दल से जुड़ने से बचते रहे थे.
ये भी पढ़ें..अपनी विदाई में इतना रोई दुल्हन कि आ गया हार्ट अटैक, हुई मौत
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)