‘सीरियल किलर’ ने दो घंटे में 6 लोगों को उतारा मौत के घाट
न्यूज डेस्क — हरियाणा के पलवल में छह लोगों की हत्या का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, सोमवार सुबह एक ही इलाके में दो घंटे में छह शव मिलने से सनसनी फैल गई. वहीं पुलिस ने शहर की आदर्श कालोनी से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो घायल हालत में था.
सिरफिरे कातिल की तस्वीर एक सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस उसे गिरफ्तार कर लिया है. सीसीटीवी फुटेज में सिरफिरा कातिल लोहे की रॉड के साथ दिख रहा है. हत्याकांड के बाद पूरे शहर को हाई अलर्ट पर रखा गया है.
बताया जा रहा है कि घायल होने के बावजूद आरोपी ने पुलिस अधिकारियों पर भी हमला किया. पुलिस के मुताबिक, सुबह 2 से 4 बजे के बीच लोहे की रॉड से हत्याओं को अंजाम दिया.फिलहाल आरोपी युवक की फरीदाबाद के बीके हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार के बाद उसकी मानसिक हालत जांचने के लिए सीटी स्कैन कराया गया.बता दें कि मरनेवालों में एक महिला और 3 चौकीदार भी शामिल हैं.2 मृतकों की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है.