प्रतापगढ़ में 24 घंटे के अंदर दो हत्याओं से फैली सनसनी

0 35

प्रतापगढ़ –यूपी के प्रतापगढ़ जिले में 24 घंटे के अंदर हुई हत्यों की दो वारदातों ने पुसिल प्रशासन की पोल खोलकर रख दी है। ताजा मामला जिले के नगर कोतवाली इलाके के जोगापुर में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या।

हत्या से इलाके में फैली सनसनी। देर रात घर से बुलाकर बदमाशो ने दिया वारदात को हतयरो ने दिया अंजाम। हत्या कर रेलवे ट्रैक के किनारे फेका शव। घर से कुछ दूरी पर ही हत्या कर बदमाश हुए फरार। पुलिस मौके पर जांच में जुटी। वहीं मृतक के साथी का दावा है कि रात ग्यारह बजे बाइक से पहुचे व्यक्ति ने प्रोपर्टी डीलर सुधीर उर्फ त्रिलोकी नाथ सिंह के जोगापुर स्थित आवास के बाहर से आवाज देकर बुलाया जिसके बाद त्रिलोकी बाहर निकले और वापस घर जाकर स्वेटर लिए और निकल गए।

Related News
1 of 791

दो बजे तक घर न लौटने पर दोस्तो ने काफी खोजबीन लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला। थकहार कर घर चले गए। सुबह पुलिस ने सूचित किया कि एक शव जोगापुर में रेलवे ट्रैक के किनारे मिला है जिस पर मृतक के मित्र ने मोर्चरी पहुच कर मृतक की पहचान त्रिलोकी के रूप में की।सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। बेखौफ हत्यारों ने नए साल के पहले ही दिन हत्या जैसी गम्भीर वारदात को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे डाली। 

गौरतबल है कि बीता साल 2018 में जहां प्रतापगढ़ अपराध से दहलता रहा।इस दौरान कई बैंक लूट डकैतियों को लेकर सुर्खियों में रहा। तो वही तमाम हत्याओं में व्यापारी भाइयो, दम्पत्ती की दिन दहाड़े हत्या के साथ ही दिन दहाड़े चाचा भतीजे की डबल मर्डर और कारागार के हेड कांस्टेबल की दिनदहाड़े हुई हत्याओं जैसी वारदातों से जिला दहलता रहा और पुलिस बैक फुट पर रही तो वही साल के अंतिम दिन 31 दिसम्बर को नगर कोतवाली में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या कर सई नदी में फेंक दिया गया। वहीं नए साल की शुरआत भी इससे जुदा नही। इस बाबत जब पुलिस अधीक्षक से बात की गई तो उनका वही पुराना रटा-राटाया बयान दिया।

(रिपोर्ट-मनोज त्रिपाठी,प्रतापगढ़)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...