मंदिर के पास महिला का जला हुआ शव मिलने से फैली सनसनी

0 33

न्यूज डेस्क — सिद्दुला गुट्टा मंदिर इलाके में शुक्रवार को महिला का जला हुआ शव मिला। यह क्षेत्र आरजीआई एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन की जद में आता है। शमशाबाद जोन के डीसीपी प्रकाश रेड्डी ने बताया कि पुलिस को स्थानीय लोगों से सूचना मिली थी कि मंदिर के पास एक महिला का शव जल रहा है। हालांकि, लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, मगर वे नाकाम रहे।

Related News
1 of 1,803

पुलिस ने बताया- प्राथमिक तौर पर शव किसी 30-35 वर्षीय महिला का लग रहा है, जिसकी पहचान अभी होना बाकी है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है। डीसीपी रेड्डी के मुताबिक- हम मामले की जांच कर रहे हैं। यह पता लगाना बाकी है कि महिला ने खुद को आग लगाई या फिर किसी ने उसकी हत्या की है। कई टीमें घटना की जांच कर रही हैं।

रंगा रेड्डी जिले के शादनगर इलाके बुधवार को एक वेटरनरी डॉक्टर लापता हो गई थी। बुधवार रात से गुरुवार तड़के तक डॉक्टर से सामूहिक दुष्कर्म हुआ। इसके बाद उसकी हत्या कर दी गई। इसके बाद शव को 30 किमी दूर ले जाकर आग लगा दी। शुक्रवार को मामला सुर्खियों में आया। मामले में चार संदिग्धों को भी गिरफ्तार भी किया है। ये ट्रक ड्राइवर और क्लीनर हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...