डबल मर्डर से सनसनी, दिनदहाड़े प्रधान प्रतिनिधि और भाई की गोली मारकर हत्या

0 254

अम्बेडकरनगर में दिनदहाड़े प्रधान प्रतिनिधि और उनके भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गयी और हत्यारे मौके से फरार हो गए. दिन दहाड़े हुए डबल मर्डर से इलाके में हडकम्प मच गया तो वही पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुटी है.

ये भी पढ़ें..DSP बेटी को जब इंस्पेक्टर पिता ने किया सैल्यूट, तस्वीरें देख भावुक हुए लोग…

अम्बेडकरनगर के राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के मल्लूपुर मजगवा गाँव में प्रधानी चुनाव और जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में काफी दिनों से विवाद चल रहा था. दूसरा पक्ष परिवार रजिस्टर में अपना नाम बढ़वाना चाहता था जिसका मजगवां ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अनिल मिश्र विरोध कर रहे थे.

पहले से ही घात लगाए बैठे थे हमलावर…

आज इसी मामले को लेकर दोनों पक्ष आलापुर तहसील भी गए थे. तहसील से अनिल मिश्र और सुरेंद्र मिश्र वापस लौट रहे थे कि गाँव से पहले ब्रह्म बाबा स्थान के पास दर्जनभर से ज्यादा लोग घात लगाए बैठे थे.

जैसे ही प्रधान प्रतिनिधि अनिल मिश्र अपने भाई के साथ पहुंचे कि चारों तरफ से घेरकर दबंगो ने गोलियां बरसानी शुरू कर दी. वहीं मौके से सभी फरार हो गए.

Related News
1 of 1,541

पुलिस की भी बड़ी लापरवाही आई सामने

आनन-फानन में दोनों घायलों को आजमगढ़ अस्पताल ले जाते समय रास्ते मे ही दोनों भाइयों की मौत हो गयी. वही डबल मर्डर के इस मामले में तहसील प्रशासन और स्थानीय पुलिस की भी बड़ी लापरवाही देखने को मिली है.

सूचना पर पहुंचे एसपी आलोक प्रियदर्शी ने घटना स्थल का जायजा लिया. उन्होंने बताया आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गयी है और दबिश दी जा रही है.

खुशखबरीः पुलिस कांस्टेबल के 7000 पदों पर निकली वैकेंसी, जानें आवेदन की तारीख़…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

(रिपोर्ट- कार्तिकेय द्विवेदी, अम्बेडकरनगर)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...