सहवाग बोले- दिनेश कार्तिक को निकालो टीम से बाहर, इस खिलाड़ी को दो मौका !

0 31

स्पोर्ट्स डेस्क — भारतीय टीम विस्फोटक बल्लेबाज रहे वीरेंद्र सहवाग ने टीम इंडिया को एक नसिहत दी है।उन्होंने मांग की है कि पहले मैच में बाहर रहने वाले केएल राहुल को टीम में माैका मिलना चाहिए।

Related News
1 of 270

दरअसल टीम इंडिया इन दिनों ब्रिटेन दाैर पर है, जहां पर वह पहले आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। हालांकि एक मैच 27 जून को हो चुका है जिसमें भारत ने 76 रनों से आयरलैंड को हराया। अब दूसरा मैच आज यानी 29 जून को खेला जाएगा।

लेकिन इससे पहले पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने कहा, ‘टीम इंडिया को अपनी ओपनिंग जोड़ी (शिखर धवन और रोहित शर्मा) में बदलाव नहीं करना चाहिए। मगर तीसरे नंबर पर राहुल को मौका देना चाहिए। उन्हें दिनेश कार्तिक की जगह मौका मिलना चाहिए। चौथे नंबर पर विराट कोहली और एमएस धोनी को उतरना चाहिए। राहुल को मौका इसलिए मिलना चाहिए क्योंकि वह बल्लेबाजी में गहराई लाएंगे।’ 

विस्फोटक बल्लेबाज रहे सहवाग ने शायद इसलिए यह राय दी क्योंकि राहुल ने आईपीएल में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी आैर अपने दम पर किंग्स इलेवन पंजाब को मैच भी जितवाए। राहुल तीसरे बल्लेबाडज रहे जिन्होंने आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाए थे। राहुल ने 14 मैचों में 6 अर्धशतकों की मदद से 659 रन बनाए थे। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...