खुलासा : दो पैन कार्ड का प्रयोग करती हैं कुंडा की प्रत्याशी सीमा यादव
प्रतापगढ़– नगर पंचायत कुंडा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन कराने वाली सीमा यादव के बारे में एक बेहद चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। सीमा यादव दो पैन कार्ड का प्रयोग करती हैं।
बेबी यादव के नाम पर सीमा यादव की शराब की दुकान भी है। सीमा यादव ने नामांकन के दौरान सीमा यादव नाम से पैन कार्ड का इस्तेमाल किया है। वहीँ से दूसरी प्रत्याशी सुमन सिंह ने निर्वाचन आयोग से आपत्ति जताते हुए सीमा यादव पर तथ्यों को छुपाने का आरोप लगाया है। सीमा यादव निवर्तमान चैयरमैन गुलशन यादव की पत्नी हैं। इस समय गुलशन यादव जेल में बंद हैं।
बता दे कि निकाय चुनाव 2017 के प्रथम चरण के नामांकन के अंतिम दिन कुण्डा नगर पंचायत के निवर्तमान चेयरमैन गुलशन यादव की पत्नी सीमा यादव ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन उप जिला न्यायालय कुण्डा के यहां दाखिल किया था। सीमा यादव अपने नामांकन से पूर्व रोड शो करते हुए भारी भीड़ के साथ उप जिला न्यायालय पहुंची जहां उन्होंने अपना नामांकन 2 सेटों में दाखिल किया था। इस दौरान लोगों की भारी भीड़ उनके नामांकन में मौजूद रही। उनके देवर व सपा जिला उपाध्यक्ष छविनाथ यादव उनके काफिले की अगुवाई करते दिखे थे।
रिपोर्ट – मनोज त्रिपाठी , प्रतापगढ़