ATS के शिकंजे में फंसती जा रही सीमा हैदर ! सबूत- बयान और दस्तावेज नहीं खा रहे मेल
Seema-Sachin Cross Border Love Story: सीमा हैदर के सच की पड़ताल में हिंदुस्तान की एजेंसियां लगी हैं. नोएडा से लेकर काठमांडू तक और काठमांडू से लेकर शारजाह और कराची तक इस सीमा हैदर का अतीत क्या है. इसके हिंदुस्तान आने का मकसद क्या है. इसी सच की पड़ताल में सीमा हैदर और उसके प्रेमी सचिन मीणा समेत घरवालों से दो दिन की बड़ी पड़ताल हो चुकी है. और इसी जांच पड़ताल में जांच एजेंसियों का शक और बढ़ा है. क्योंकि सीमा हैदर के बयान, तथ्य, सबूत और दस्तावेज मेल नहीं खा रहे. तो इस सीमा हैदर की सच्चाई क्या है.
सीमा हैदर के अतीत के पन्ने पलटें तो उसके चार बच्चे नजर आते हैं. उसका शौहर गुलाम हैदर नजर आता है. भरा-पूरा परिवार नजर आता है. सीमा की कहानी के पिछले पन्ने पर जाएं तो सीमा की ससुराल नजर आती है. सीमा का मायका नजर आता है. और यहीं से सीमा के सच पर शक संदेह की सबसे बड़ी सुई घूमती नजर आने लगती है.
ये भी पढ़ें..मायावती ने NDA और विपक्षी गठबंधन INDIA दोनों से बनाई दूरी, किया ये बड़ा ऐलान
सीमा हैदर का भाई पाकिस्तानी फौज में तैनात
पाकिस्तान में सीमा हैदर (Seema-Sachin Cross) का भाई आसिफ पाकिस्तानी रेंजर्स की टुकड़ी में कराची में तैनात है. यह नजरअंदाज करने वाली बात नहीं है. पाकिस्तान के इस्लामाबाद में सीमा हैदर का चाचा पाकिस्तानी फौज का अधिकारी है. यह भी मामूली बात नहीं है. और ये सीमा हैदर दावा करती है कि इसे पढ़ाया लिखाया नहीं गया. इसकी जबरन शादी कर दी गई.
इसके साथ जुल्म हुआ और यह घर छोड़ कर भारत आ गई.भारत आने बाद सीमा अब खुद की पहचान सीमा सचिन मीणा के तौर पर बताती है. इससे पहले इसका नाम सीमा हैदर था. उससे पहले सीमा रजा. पाकिस्तान में सीमा की अब तक की पहचान बस इतनी सी है. इससे पीछे की तारीख के पन्ने पलटें तो सीमा हैदर के एक सच का पर्दाफाश होता है.
सीमा हैदर हलफ लेकर जो-जो बातें कहती हैं, उनमें गौर करने की कुछ बातें हैं. मसलन, सीमा कहती है कि 2014 में उसकी उम्र करीब 19-20 साल थी. उसने 10 दिन पहले अपने वालिद का घर छोड़ दिया. उसके वालिद लालची लोग हैं. जबरन उसका निकाह लोफर टाइप के शख्स से कर रहे थे. मर्जी के बगैर निकाह से बचने के लिए उसने वालिद का घर छोड़ दिया. सीमा हैदर से इस दस्तावेज में किए गये दावों को लेकर उत्तर प्रदेश एटीएस ने भी सच जानने की कोशिश की है.
सीमा को लेकर खड़े हो रहे सवाल…
- चार बच्चों की मां खुद को पाकिस्तान के छोटे से शहर का बताती है, लेकिन पबजी गेम में दिन भर व्यस्त कैसे रहती थी.
- 5वीं पास मिडिल क्लास घरेलू महिला एक नहीं दो-दो पासपोर्ट क्यों रखेगी.
- अपने 4 बच्चों को छोड़कर सचिन से मिलने नेपाल कैसे चली आई.
- यही नहीं दूसरी पार पाकिस्तान सीमा लौटी तो अपने चार बच्चों के एकदम नए पासपोर्ट कैसे बनवाकर लौटी.
- उसके पास इतने पैसे कहां से आए. सीमा कहती है उसने मकान बेचा था, लेकिन क्या पाकिस्तान में महिलाओं को संपत्ति में इतना अधिकार है?
- घुसपैठ के आरोप में भारत में पकड़े जाने पर भी कैसे इतनी शांत कैसे दिख रही है.
सीमा ने न सिर्फ अपना बल्कि अपने चार बच्चों का भी फर्जी आधार कार्ड कैसे बनवा लिया. - पाकिस्तान में उसने जितने फोन इस्तेमाल किए उनमें से एक भी वो भारत लेकर नहीं आई. नेपाल से भी उसने दूसरे लोगों के हॉटस्पॉट से व्हाट्सएप कॉल किए…
- पति को भनक लगे बिना उसने मकान कैसे बेच लिया.
- सीमा दुबई जाती है और पाकिस्तानी रुपयों को दिरहम में बदलवा लेती है. फिर दुबई में होटल और कैब का इंतजाम आसानी से कर लेती है.
- पाकिस्तान में वह अपना पर्सनल लैपटॉप क्यों छोड़ आई.
ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)