बेटी को प्रेमी के साथ अापत्तिजनक स्थिति में देख पिता ने हत्या कर घर में दफनाया

0 16

मुजफ्फरनगर — उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरपुर में पुलिस ने ऑनर किलिंग के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उस पर आरोप है कि उसने अपनी 18 साल की बेटी की हत्या के बाद उसे अपने ही घर में दफना दिया।

बता दें कि मामला 4 मई का है।जहां ककरौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले तेवड़ा गांव में आरोपी मकसूद अजहर ने अपनी बेटी साकिरा को उसके प्रेमी के साथ पकड़ लिया था। जिसके बाद उसने कथित तौर पर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और घर के पीछे के हिस्से में दफना दिया।

Related News
1 of 792

मामले पर एसपी अजय सहदेव ने बताया कि शुक्रवार को मकसूद के घर जाकर उसे गिरफ्तार किया गया है। इसके बाद उसकी बेटी का शव खोदकर निकाला गया। उन्होंने कहा ‘हमने मकसूद को उसकी बेटी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है। यह भी संभव है कि उसने ये अपराध अकेले नहीं किया है। जांच के बाद हम अन्य लोगों को भी गिरफ्तार करेंगे।’

सूत्रों के मुताबिक लड़की की मां को भी हिरास्त में लिया गया है। हालांकि मामले के बारे में बताते हुए पुलिस ने केवल मकसूद को गिरफ्तार करने की पुष्टि की। पुलिस ने आगे बताया कि मकसूद ने अपनी बेटी की हत्या की बात मान ली है। उसका कहना है कि उसकी बेटी गलत रास्ते पर चल रही थी इसलिए उसने उसकी हत्या के बाद उसका शव घर में ही दफना दिया। मकसूद ने कहा कि वह सम्मान बचाना चाहता था इसलिए उसने ये सब किया।

बताया जा रहा है कि लड़की की उम्र 15 साल थी और वह एक ऐसे परिवार के लड़के के साथ रिश्ते में थी जिसके साथ मृतक के पिता की पुरानी दुश्मनी है।यहीं नहीं उसके घर के एक सदस्य की लड़के के परिवार वालों ने कुछ साल पहले हत्या कर दी थी। इसी कारण पिता ने बेटी की हत्या कर दी। वहीं ककरौली पुलिस स्टेशन के थाना अधिकारी जितेंद्र कुमार का कहना है कि लड़की के शव को जांच के लिए भेज दिया गया है। मकसूद के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...