देखिए कैसे खाकी के सामने स्टंट करती रही ‘स्कार्पियो’ ?

0 8

हापुड़ — आमतौर पर बाइकर्स के स्टंट सुनसान सड़कों पर देखे जाते हैं जिन पर पुलिस कार्रवाई करने की बात करती है। साथ ही पुलिस आमतौर पर लोगों को यातायात नियमों का पालन करने की सीख देती नजर आती है जिसके लिए सड़क सुरक्षा सप्ताह आयोजित कर लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी जाती है।

लेकिन जनपद हापुड़ से खुली सड़क पर स्टंट की ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं जहां खाकी की मौजूदगी में बीच सड़क पर गाड़ी  स्टंट करती रही लेकिन मौके पर मौजूद वर्दीधारियों ने कुछ  नही किया । और मूकदर्शक बने सड़क के बीच गाड़ी को स्टंट करते देखते रहे । 

Related News
1 of 1,456

दरअसल जनपद हापुड़ कोतवाली क्षेत्र में एक शादी की बारात हापुड़ गढ़ रोड पर गुजर रही थी। जिसमें एक Scorpio गाड़ी सड़क के बीचो-बीच स्टंट कर रही थी जब यह गाड़ी शादी में नाच रहे लोगों के साथ पक्का बाग चौराहा पर पहुंची तो वहां 4 पुलिसवाले पुलिस सहायता केंद्र पर बैठे थे । बारात की आवाज सुनकर पुलिस सहायता केंद्र में बैठे दरोगा अपने सहकर्मियों के साथ सड़क पर आकर खड़े हो गए और स्टंट करती गाड़ी को देखने लगे। बीच सड़क में स्टंट करती गाड़ी के चलते वहां से गुजरने वाले लोगों को भी परेशानी हो रही थी  । इसके बावजूद वर्दीधारियों ने न तो स्टंट कर रही गाड़ी को स्टंट करने से रोका । और न ही गाड़ी चला रहे ड्राइवर को टोका।   

गौरतलब है कि जिस जगह बीच सड़क में गाड़ी स्टंट कर रही थी उसी चौराहे पर बीचों-बीच यातायात यातायात नियमों को पालन करने के लिए एक बोर्ड लगा था जिस पर “सड़क पर चलिए नियम से बचाइए दुर्घटना के यम से” का मैसेज लिखा था।लेकिन न तो इस मैसेज को स्टंट कर रहे गाड़ी चालक ने देखा तो वही मौके पर मौजूद वर्दीधारी भी इस नियम को भूल गए और स्टंट करती गाड़ी उनके सामने से गुजरती रही जिसके आगे बारात में चल रहे लोग नाच रहे थे और शादी का जश्न मना रहे थे ।

(रिपोर्ट- विकास कुमार,हापुड़)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...