अयोध्या में आतंकी हमले की आशंका के बाद बढ़ाई गई सुरक्षा
अयोध्या — रामनगरी अयोध्या में एक बार फिर आतंकी हमले की साजिश की खबर मिलने के बाद पूरे शहर को हाई अलर्ट पर रखा गया है। सुरक्षा एजेंसियों ने अयोध्या में संभावित आतंकी हमले को लेकर एक खुफिया जानकारी दी है, जिसके बाद इस धार्मिक शहर को हाई अलर्ट पर कर दिया गया है।हालांकि पुलिस प्रशासन के अधिकारी किसी प्रकार का इनपुट मिलने से इनकार कर रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी सरगना मसूद अजहर की बातचीत को डिकोड किए जाने के बाद अयोध्या सहित देश के कई संवेदनशील स्थानों पर हाई अलर्ट घोषित किया गया है। उधर धमकी के बाद चार पहिया सहित दो पहिया वाहनों की चेकिंग की जा रही है।इससे पहले खुफिया टीम भी अधिग्रहीत परिसर के आसपास के इलाके में सक्रिय रही।