ADG व कमिश्नर को अवमानना का नोटिस जारी

0 35

इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने नोएडा के पुलिस निरीक्षक द्वारा दाखिल याचिका पर एडीजी स्थापना पीयूष आनंद, पुलिस कमिश्नर नोएडा आलोक सिंह, एडिशनल पुलिस कमिश्नर नितिन तिवारी एवं तत्कालीन एस एस पी नोएडा वैभव कृष्ण को अवमानना का प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए आदेश अनुपालन का एक और मौका दिया है न्यायाधीश एम सी त्रिपाठी ने सेक्टर- 20 नोएडा में तैनात रहे इंस्पेक्टर मनोज पन्त की अवमानना याचिका पर यह आदेश दिया है।

यह भी पढ़ें-82 साल बाद दिखा ये अनोखा सांप, खुकरी जैसे हैं इसके दांत, देखें तस्वीरें

Related News
1 of 847

याची के वरिष्ठ अधिवक्ता विजय गौतम ने अदालत को बताया कि इसके पूर्व भी याची ने अवमानना याचिका दायर की थी, जिस पर अदालत ने पिछली 17 दिसम्बर को आदेश पारित कर सभी अधिकारियों को दो माह का समय आदेश पालन करने का दिया था लेकिन अधिकारियों ने आदेश का पालन नहीं कर कहा कि याची का तबादला नोएडा से गोरखपुर कर दिया गया है तथा उसे नोएडा से कार्यमुक्त भी कर दिया गया है, इस कारण अब उसे नोएडा ( गौतमबुद्ध नगर ) में पोस्टिंग नहीं दी जा सकती ।

अधिकारियों के इस आदेश को बताते हुए याची ने पुनः अवमानना याचिका दायर की थी । याची के वकील का कहना था कि याची एवं कुछ इलेक्ट्रानिक और प्रिन्ट मीडिया के लोगों के खिलाफ जनवरी 2019 में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम तथा धारा 384 आई पी सी के तहत उसी थाना सेक्टर- 20 नोएडा में मुकदमा कायम हुआ । आठ लाख रूपया रिश्वत लेने के आरोप में याची इन्सपेक्टर एवं पत्रकारों को जेल भेज दिया गया । बाद में एसएसपी ने याची को निलम्बित कर दिया था। उच्च न्यायालय ने याची की याचिका पर उसके निलम्बन पर रोक लगाते हुए आदेश दिया कि याची वही सेवा में बना रहे तथा उसे सैलरी दी जाय।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...