जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक के साथ किया 3 परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण
बहराइच–उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद परीक्षा 2020 को शुचितापूर्ण वातावरण, शान्तिपूर्ण ढंग से नकलविहीन सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा के साथ जिला मुख्यालय स्थित राजकीय इण्टर कालेज, बहराइच के परिसर में निर्मित…
राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान कार्यालय में संचालित कन्ट्रोल रूम/मानीटरिंग सेल तथा परीक्षा केन्द्र महाराज सिंह इण्टर कालेज, आर्य कन्या इण्टर कालेज तथा संजय मेमोरियल इण्टर कालेज सोहरवां का औचक निरीक्षण कर प्रथम सत्र में संचालित हाईस्कूल की सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा का जायजा लिया।
परीक्षा केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी कुमार द्वारा केन्द्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिया गया कि परीक्षा अवधि में भ्रमणशील रहते हुए शासन की मंशानुरूप नकलविहीन परीक्षा सम्पन्न करायें। यदि किसी कक्ष निरीक्षक के विरूद्ध कोई शिकायत प्राप्त होती है या वह अपने कर्तव्यों के प्रति उदासीन पाया जाये तो सम्बन्धित को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए नियमानुसार कार्रवाई भी करें।
कुमार द्वारा यह भी निर्देश दिया गया कि प्रश्न-पत्र को खोलते समय बोर्ड द्वारा निर्धारित सभी मानकों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए यह कार्य अनिवार्य रूप सी.सी.टी.वी. कैमरों के सम्मुख की जाये। जिलाधिकारी ने केन्द्र व्यवस्थापकों को यह भी निर्देश दिया कि परीक्षा अवधि में नियमित अन्तराल पर कक्षों का निरीक्षण करते रहें तथा कन्ट्रोल रूम के माध्यम से भी पैनी दृष्टि बनाये रखें।
परीक्षा केन्द्रों के निरीक्षण के पश्चात डीएम व एसपी ने जिला मुख्यालय स्थित राजकीय इण्टर कालेज, बहराइच के परिसर में निर्मित राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान कार्यालय में संचालित कन्ट्रोल रूम/मानीटरिंग सेल का निरीक्षण किया। कन्ट्रोल रूम के निरीक्षण के दौरान कुमार ने स्वयं मुख्य स्क्रीन पर वेब कास्टिंग के माध्यम से विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का जायज़ा लेते हुए निर्देश दिया प्रश्न-पत्र खोलने की प्रक्रिया की मानीटरिंग पूरी सावधानी के साथ की जाये।
(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)