यूपी में तेजी से बढ़ रही कोरोना की दूसरी लहर, एक दिन में सौ से 4000 पहुंचा आंकड़ा…
सार्वजानिक स्थलों व कार्यक्रमों में 100 से अधिक लोगों के इकठ्ठा होने पर लगी रोक...
भारत में कोरोना की दूसरी लहर तेजी से बढ़ रही है. वहीं उत्तर प्रदेश की बात करें तो एक दिन में कोरोना पिछले साल संक्रमितों का आंकड़ा 100 से 4000 हजार तक पहुंचने में 100 दिन से ज्यादा का वक्त लगा था.
ये भी पढ़ें..कोरोना का कहरः यूपी में कक्षा 1से 8वीं तक के सभी स्कूल 11 अप्रैल तक बंद…
लेकिन दूसरे वर्ष यह आंकड़ा एक माह ही पार हो गया है. यही वजह है कि संक्रमण की तेज रफ़्तार को देखते हुए प्रदेश की योगी सरकार ने सख्ती दिखाते हुए सार्वजानिक स्थलों व कार्यक्रमों में 100 से अधिक लोगों के इकठ्ठा होने पर रोक लगा दी है.
सीएम योगी ने लगाई पाबंदी…
इसके अलावा खुली जगहों और मैदान में भी महज 200 लोगों की भीड़ ही इकठ्ठा हो सकेगी. इतना ही नहीं पंचायत चुनाव में प्रचार भी धारा 144 के तहत ही होगा. यानी किसी भी सभा में पांच से अधिक लोग शामिल नहीं होंगे.
दरअसल सोमवार को सीएम योगी ने कोरोना की दूसरी लहार को देखते हुए सर्वाधिक प्रभावित जिलों में खास सतर्कता बरतने के निर्देश दिए. सीएम ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग के साथ यह भी सुनिश्चित किया जाए की मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से किया जाए.
एक दिन में 3999 नए मरीज मिले
बता दें कि उत्तर प्रदेश में सोमवार को 3999 नए संक्रमित मरीज मिले. जबकि 13 मरीजों की मौत हुई. सर्वाधिक 1133 मरीज व पांच मौतें राजधानी लखनऊ में हुई.
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि वर्तमान में 28,820 एक्टिव मरीज हैं. अब तक 6,02,319 मरीज कोरोना मुक्त हो चुके हैं. 8,894 मरीजों की कोरोना संक्रमण से अब तक मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें..सुहागरात पर नवविवाहित भाभी की देवर ने लूटी इज्जत, ससुरालियों ने दिया साथ…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)