गोरखपुर में लगेगा देश का दूसरा चारकोल प्लांट, कूड़े से बनेगा कोयला, CM योदी ने दी मंजूरी

0 136

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) रविवार को शारदीय नवरात्रि के पहले दिन अपने गृह जनपद गोरखपुर पहुंचे। जहां उन्होंने जिले को 233.20 करोड़ रुपये की सौगात दी। साथ ही नगर निगम परिसर में आयोजित कार्यक्रम में नगर निगम के 189 विकास कार्यों का शिलान्यास एवं 114 कार्यों का लोकार्पण किया। इसके अलावा मुख्यमंत्री की उपस्थिति में नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (NTPC) और नगर निगम के बीच कूड़े से चारकोल बनाने का प्लांट लगाने के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर भी किये गये। यानी सीएम ने 538 करोड़ 20 लाख रुपये की योजनाओं की सौगात दी।

बता दें कि सीएम योगी (CM Yogi) रविवार को सुबह 11 बजे नगर निगम परिसर पहुंचे। जहां उन्होंने नगर निगम की ओर से सालिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए किए जा रहे कार्यों के माडल का निरीक्षण किया। इस दौरान सीएम ने मिशन शक्ति के तहत स्वच्छता व अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 10 महिलाओं को सम्मानित भी किया।

ये भी पढ़ें..Navratri 2023: शारदीय नवरात्रि का आज से आगाज, व्रत में इन बातों का रखें खास ध्यान

वहीं महानगर क्षेत्र में होने वाले विकास कार्यों जैसे सड़क, नाली, पेयजल, स्ट्रीट लाइट आदि बुनियादी विकास कार्यों की सौगात दी गयी। इसके अलावा ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए सहजनवा के सुथनी में ली गई जमीन पर 255 करोड़ रुपये की लागत से 500 टन प्रतिदिन क्षमता का चारकोल प्लांट लगाने के लिए एनटीपीसी और नगर निगम की ओर से एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया। नगर निगम कूड़े से चारकोल बनाने की व्यवस्था करेगा।

Gorakhpur-CM-Yogi

Related News
1 of 856

बिना रुपये खर्च किए नगर निगम होगा 800 करोड़ का फायदा

नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने कहा कि सहजनवां के सुथनी में चारकोल प्लांट लगाने और शहर को सोलर सिटी के रूप में विकसित करने में नगर निगम एक भी रुपया खर्च नहीं करना पड़ेगा। नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (एनटीपीसी) कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) के तहत चारकोल प्लांट और सोलर प्लांट लगाएगा।

इन योजनाओं से नगर निगम को 25 साल में कम से कम 800 करोड़ रुपये की बचत होगी। सुठानी में प्रतिदिन पांच सौ टन कूड़े का निस्तारण किया जाएगा। इस कूड़े से चारकोल यानी हरा कोयला बनाया जाएगा। इस प्लांट में न सिर्फ गोरखपुर महानगर बल्कि आसपास की नगर पंचायतों का भी कूड़ा निस्तारित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...