यूपीः SDM ने भाजपा नेताओं को लगाई फटकार, ये थी वजह

0 364

बहराइचः एक तरफ जहां प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रवासी मजदूरों को सकुशल उनके घरों तक पहुचाने के साथ ही उनके स्वास्थ्य की जांच कर गुणवत्तापूर्ण राशन किट देने की व्यवस्था कर प्रवासी मजदूरों को किसी भी प्रकार की तकलीफ न होने के निर्देश दिये हैं । वही दूसरी और जिले में मजदूरों की दी जाने वाली किट में गोलमाल कर उन्हें घटिया सामग्री दी जा रही है । हद तो ये है की मजदूरों की दी जा रही गुणवत्ताविहीन सामग्री की शिकायत करने पर अधिकारी ( SDM ) सत्ता पक्ष के नेताओं को ही धमकी देते नजर आ रहें हैं ।

ये भी पढ़ें..एटा में प्रधान की दबंगई, गरीब महिला के साथ कर डाला ये…

ऐसा ही एक मामला जनपद बहराइच के कैसरगंज तहसील के एक क्वारनटाईन सेंटर पर देखने को मिला जहां पर बाहर से आये मजदूरों को घटिया राशन किट देने की सूचना पर शिकायत करने पहुँचे भाजपा नेताओं को एस डी एम ने धमकाते हुये उन्हें अघोषित तौर पर बंधक बनाकर उनकी गाड़ियों की चाभी निकलवा ली गयी। नेताओ की जानकारी पर पहुँचे भाजपा जिलाध्यक्ष के हस्तक्षेप के बाद करीब दो घंटे के बाद सभी की चाभियों को वापस किया गया ।

घटिया किट देने का आरोप…
Related News
1 of 994

जिले के कैसरगंज तहसील अंतर्गत प्रवासी मजदूरों के लिये बनाये गये कवरन्टीन सेंटर उन्हें घटिया किट देने की जानकारी मिलने पर भाजपा कोषाध्यछ राजन सिंह , महामंत्री नन्हे लाल लोधी धर्म जागरण मंच के प्रशांत मिश्रा ने सेंटर पर पहुँच मौके पर मौजूद एसडीएम (SDM ) कैसरगंज से इसकी शिकायत करते हुये किट को बदलने की मांग की जिसके बाद एस डी एम साहब का पारा चढ़ गया।

उन्होंने अपने अंदाज में नेताओं को धमकाते हुये अपने मातहतों से सभी की गाड़ियों की चाभी निकलवा ली। मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी जानकारी भाजपा जिलाध्यछ श्याम करन टेकरीवाल को दी । पार्टी नेताओं को बंधक बनाये जाने की सूचना पर मौके पहुँचे अध्यछ की और से बात करने के बाद भी करीब दो घंटे बाद सभी को वापस लाया जा सका ।

ये भी पढ़ें..प्रधान की दंबगई, पीड़िता ने DM से लगाई गुहार

(रिपोर्ट- अनुराग पाठक, बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...