एसडीएम ने बरामद किया 500 बोरी खाद्यान्न, सरकारी अनाज होने की आशंका

0 24

बहराइच– गोंडा-बहराइच मार्ग पर स्थित इदनापुर गांव के निकट एक गोदाम से ट्रक पर लोड किए जा रहे खाद्यान्न की सूचना मिलने पर एसडीएम पयागपुर ने छापेमारी की। मौके पर लगभग पांच सौ बोरी गेहूं व चावल बरामद हुआ है। एसडीएम के निर्देश पर पूर्ति और विपणन विभाग की टीम जांच में जुट गई है। खाद्यान्न को गोंडा भेजा जा रहा था।

Related News
1 of 1,456

उप जिलाधिकारी पयागपुर डा. संतोष उपाध्याय ने तहसील पयागपुर अंतर्गत पयागपुर से विशेश्वरगंज मार्ग पर स्थित ग्राम इदनापुर के निकट खाद्यान्न लदे ट्रक को पकड़ा है। जिस पर लगभग 400 से 500 बोरी खाद्यान्न गेहूं व चावल लदा हुआ है। यह खाद्यान्न खाद्य विभाग की बोरियों में भरा हुआ था। ट्रक चालक राम अवतार ने मौके पर बताया कि गोंडा निवासी अमिताभ मिश्रा ट्रक के मालिक हैं। उसने यह खाद्यान्न जनसेवा केन्द्र संचालित करने वाले राहुल तिवारी के माध्यम से लोड किया है। उसने बताया कि यह खाद्यान्न गोण्डा ले जाया जा रहा था। गोंडा में बीते दिनों हुए बड़े खाद्यान्न घोटाले के पकड़े जाने के बाद अधिकारी जांच में जुट गए हैं। उप जिलाधिकारी डा. संतोष उपाध्याय ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला सरकारी खाद्यान्न का लगता है। इसलिए मौके पर जिला पूर्ति अधिकारी व पूर्ति निरीक्षक को तलब किया गया है। खाद्य विपणन विभाग की टीम भी जांच में लगी हुई है। जांच पूरी होने के बाद ही कछ कहना संभव होगा।

(रिपोर्ट- दिलीप कटियार, फर्रूखाबाद )

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...