सड़क हादसे में एसडीएम घायल
लखनऊ–कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ हरदोई राजमार्ग पर सड़क हादसे में हरदोई के शाहाबाद एसडीएम अतुल प्रकाश श्रीवास्तव मलिहाबाद थाना क्षेत्र में रात्रि लगभग 8:30 बजे फरीदीपुर गांव के पास सरकारी गाड़ी और कार में भिड़ंत हो गयी और हादसे में उनकी कार पलट गई।
एसडीएम की सरकारी गाड़ी को उधर से गुजर रहे कर्मचारियो ने एसडीएम को फंसा देख नजदीक के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। निजी अस्पताल के डॉक्टर ने गंभीर रूप से घायल एसडीएम का प्राथमिक उपचार करते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
जानकारी में आया है कि गंभीर रूप से घायल एसडीएम शहाबाद अतुल प्रकाश श्रीवास्तव आलमबाग लखनऊ के अजंता हॉस्पिटल में भर्ती हैं जहां उनका इलाज चल रहा है।