सीएम के कार्यक्रम में एसडीएम और सिपाही में झड़प
गोरखपुर–जिले में सीएम योगी के कार्यक्रम में एसडीएम और कुछ सिपाहियों में जमकर झड़प हो गयी। इतना ही नहीं एसडीएम मैडम ने अपने रुतबे का प्रयोग करते हुए सिपाही को गाली तक दे डाली।
दरअसल पूरा मामला गोरखपुर विश्वविद्यालय का है ; जहाँ सीएम योगी और केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत 4115 दिव्यांगों को ट्राई साइकिल देने के लिए आने वाले थे। यहां कार्यक्रम शुरू होने से पहले एसडीएम मैडम वीआईपी दीर्घा में दिव्यांगों को बैठा रही थीं। तभी ड्यूटी पर तैनात दरोगा ने सिर्फ इतना कहा कि ये वीआईपी दीर्घा है, इसमें इनको ना बैठाइए। बस फिर क्या था ; एसडीएम मैडम का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुँच गया और वो गाली – गलौच पर उतर आयीं।
सीएम योगी और केंद्रीय मंत्री ने दी 4115 दिव्यांगों को ट्राईसाइकिल
एसडीएम ने अपने रुतबे का प्रयोग करते हुए उन्हें सही सलाह देने का इनाम गाली के रूप में दे डाला। जिसके बाद सिपाहियों को गाली इतनी नागवार गुजरी की वे झड़प करने लगे। झड़प को निपटाने के लिए एसपी ग्रामीण पहुचे तो उनके सामने जब सिपाही ने अपनी बात रखनी चाही तो एसपी साहब भी एसडीएम साहिबा का पक्ष लेते हुए सिपाही को शटअप कहते नजर आए। फिलहाल पूरा मामला पूरी जांच के बाद ही सामने आ सकता है ।
(रिपोर्ट – गौरव मिश्रा, गोरखपुर )