रेलवे स्टेशन पर श्रमिकों, महिलाओं एवं बच्चों की हुई स्क्रीनिंग

0 74

हरदोईः रात 10 बजे लुधियाना से जनपद के लगभग 1500 प्रवासियों को लेकर चैथी श्रमिक एक्सप्रेस से सुबह लगभग प्रातः 08 बजे हरदोई रेलवे स्टेशन के तीन नम्बर प्लेट फार्म पर आयी जिसे श्रमिकों (workers) के उतरने की सुविधा के दुष्टिगत एक नम्बर प्लेट फार्म पर सिफ्ट किया गया।

इसके उपरान्त ट्रेन से उतरने वाले सभी श्रमिकों (workers), महिलाओं एवं बच्चों की चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा थर्मल स्क्रीनिंग (screening) की गयी तथा सभी को जिला पूर्ति विभाग की ओर से लंच पैकेट एवं पानी की बोतलें उपलब्ध कराई गयी।

ये भी पढ़ें..अम्बेडकरनगर पहुंचा Corona, दो मरीज मिलने से मचा हड़कंप

Related News
1 of 9

इसके बाद सभी श्रमिकों जनपद की ब्लाक एवं तहसील के तथा गैर जनपदों के श्रमिकों को रोजवेज बसों के माध्यम से उनके गन्तव्य तक भेजा गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी/नोडल अधिकारी आपदा प्रबन्धन संजय कुमार सिंह माइक के माध्यम से अधिकारियों/कर्मचारियों को दिशा निर्देश देते रहे ताकि श्रमिकों(workers) को सुरक्षित भेजने में किसी प्रकार दिक्कत न आये तथा लोगों से सोशल डिस्टेसिंग बनाये रखने की अपील भी की।

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक कु. ज्ञान्नजय सिंह, नगर मजिस्टेªट जंग बहादुर यादव, पीडी महेन्द्र श्रीवास, जिला विद्यालय निरीक्षक वीके दुबे, जिला पूर्ति अधिकारी संजय पाण्डेय, समस्त तहसीलदार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद श्री शुक्ला, प्रबन्धक रोडवेज श्री यादव, सीओ सिटी विजय कुमार राना, लेखपाल उपस्थित रहे तथा भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।

ये भी पढ़ें..सिंघम स्टाइल में स्टंट करना सब इंस्पेक्टर को पड़ा भारी

(रिपोर्ट- सुनील अर्कवंशी, हरदोई)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...