देखें, छात्रा ने कैसे की छेड़छाड़ कर रहे मजनुओं की पिटाई

0 27

एटा– एटा में एक मजनू और उसके साथी को हाईस्कूल की छात्रा को छेड़ना उस समय बहुत भारी पड़ गया जब छेड़छाड़ से गुस्साई छात्रा ने विरांगना महारानी लक्ष्मीबाई बनकर ग्रामीणों की मदद से दोनो आरोपियों को पकड़ कर दोनों मजनूओं की सरेराह जमकर थप्पड़, लात और जूतों से दे दनादन कर पीटना शुरू कर दिया।

बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देना चाहते थे। पिटाई के दौरान मजनू छात्रा से हाथ जोड़कर माफी मांगते रहे लेकिन छात्रा ने कोई रहम नहीं दिखाया और सरेआम मजनू की जमकर धुनाई कर दी। मजनू की पिटाई का किसी तमाशबीन ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया तो पुलिस ने आरोपी मजनुओं के खिलाफ पीड़ित छात्रा की तहरीर पर मामला दर्ज कर दोनो आरोपियों को जेल भेज दिया है। 

Related News
1 of 1,456

दरअसल यह पूरा मामला 2 दिन पूर्व 14 नवंबर का है जब थाना बागवाला के सौहार की रहने वाली 10 वीं की छात्रा साइकिल से स्कूल जा रही थी तभी उसी के गांव के दो मजनुओं टैम्पो चालक धर्मवीर और उसके साथी अरमान ने छात्रा के साथ छेड़खानी शुरू कर दी। छात्रा ने हिम्मत कर इन दोनों मजनूओं का विरोध कर शोर मचाया तो सड़क पर चल रहे ग्रामीणों ने दोनों मजनुओं को पकड़ लिया और छेड़छाड़ से आक्रोशित छात्रा ने मजनुओं की जमकर धुनाई शुरू कर दी। 

मजनू छात्रा से हाथ जोड़कर माफी मांगते रहे लेकिन छात्रा ने कोई रहम नहीं दिखाया और दोनों आरोपियों की जमकर पिटाई के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सौंप दिया। मामले की जानकारी होते ही पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर पीड़ित छात्रा की तहरीर पर कानूनी कार्यवाही कर जेल भेज दिया है।

(रिपोर्ट – आर. बी. द्विवेदी , एटा )  

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...