स्कूल गेट पर थी गंदगी, बीच सड़क पर लगी बच्चों की क्लास

0 17

बहराइच — प्राथमिक विद्यालय अकबरपुरा व गुदड़ी के गेट, ब्लैक बोर्ड व ताले पर आये दिन शरारती गंदगी लगा जाते हैं। परेशान शिक्षिकाओं ने आजिज होकर विरोध जताते हुऐ सोमवार की सुबह स्कूल परिसर से बाहर बीच सड़क पर क्लास शुरू कर दी।

जिससे सड़क पर आवागमन बंद हो गया। दोनों विधालयों की प्रधान शिक्षिकाओं ने बीएसए को प्रकरण से अवगत कराया है। नगर कोतवाली में भी तहरीर दी गयी है।  नगर पालिका के सफाई कर्मी ने सफाई की है। लगभग तीन घन्टे बाद छात्र छात्राएं अपनी क्लास में पहुंच सके है।

Related News
1 of 103

     नगर कोतवाली के स्टील गंज तालाब के पास अकबरपुरा व गुदड़ी मोहल्ले का प्राथमिक विद्यालय एक ही परिसर में संचालित है। रोजाना की तरह सोमवार की सुबह लगभग नौ बजे छात्र छात्राएं व शिक्षिकाएं स्कूल पहुंची। लेकिन विधालय गेट व ताले पर गंदगी लगी पायी गयी। जिसके चलते शिक्षिकाओं व छात्र छात्राओं में आक्रोश फैल गया। प्राथमिक विधालय अकबरपुरा की प्रधान शिक्षिका रंजना रस्तोगी व गुदड़ी की नीलम ने शिक्षामित्र नीतू बाल्मीकि, पूनम गोस्वामी व अन्य शिक्षिकाओं के साथ बातचीत कर गेट के बाहर सड़क पर क्लास शुरू कर दी।

     छात्र छात्रा भी अपने घरों से बोरी लाकर सक पर पढ़ने बैठ गए। जिस पर मौके पर भीड़ जुट गई। जिससे आवागमन ठप्प हो गया। प्रधान शिक्षिका नीलम ने कहा कि दोनों विद्यालयों में करीब 150 बच्चों का पंजीकरण है। आये दिन शरारती तत्व स्कूल गेट व ताले पर मलबा लगा जाते हैं। यहां तक कि स्कूल की बाउंड्री पार कर मिड-डे-मील का किचेन क्षतिग्रस्त कर दिया जाता है। ब्लैक बोर्ड व कुर्सियों पर कचरा व मल पोत दिया जाता है। लेकिन हर बार सफाई करवाकर पढ़ाई शुरू करा दी जाती थी।

    शरारती तत्वों ने बच्चों व शिक्षिकाओं को मानसिक रूप से परेशान कर दिया है। जिससे बच्चों की स्कूल में उपस्थिति कम होती जा रही है। बच्चों की पढ़ाई न छूटने पाए इसके लिए मजबूरन यह कदम उठाना पड़ा है। नीलम व रंजना रस्तोगी ने नगर कोतवाली, नगर पालिका व बीएसए डॉ अमरकांत सिंह को मामले से अवगत कराया है। जिस पर नगर पालिका के स्वीपर मौके पर पहुंचे। स्वीपरों ने सफाई कर गेट का ताला खुलवाया है। करीब 12 बजे स्कूल में क्लास लगी है। नगर कोतवाल संजय नाथ तिवारी ने बताया कि जल्द ही शरारती तत्वों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

रिपोट-अनुराग पाठक,बहराइच

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...