अनियंत्रित होकर स्कूल बस पलटी, डेढ़ दर्जन बच्चे हुए घायल

0 15

एटा--जनपद में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे है। सड़क हादसे में रोजाना कही न कही कोई न कोई काल के गाल में समा जाता है। लेकिन फिर भी जिला प्रशासन ने इस हादसों को रोकने के लिए आज तक ठोस कदम नहीं उठाये है। 

ताजा मामला एटा देखने को मिला है जहाँ एक स्कूली बस अनियंत्रित होकर पलट जाने से लगभग डेढ़ दर्जन बच्चे गंभीर रुप से घायल हो गये। स्कूल बस पलटने की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन में हडकम मच गया। आनन् फानन मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायल बच्चों को एक निर्जी नर्सिंग होम में भर्ती कराया जहॉं सभी बच्चों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने आलाधिकारियों ने बच्चो की हालत का जायजा लिया है। हादसे के कारणों की जांच में जुट गए है। 

Related News
1 of 1,456

बताया जा रहा है कि एन एच 91 हाईवे पर थाना मलावन के आसपुर चौराहे के समीप डी.के पब्लिक स्कूल की बस बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी तभी सड़क क्रास कर रहे युवक को बचाने के चलते बस चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गयी। बस पलटते ही बच्चों की चीख.पुकार मच गयी और मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आनन् फानन में हादसे की सूचना पुलिस को दी। 

मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों ने तुरन्त एम्बुलेंस की मदद से सभी डेढ़ दर्जन घायल बच्चों को एक निजी डॉ विशाल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहॉं उनका उपचार चल रहा है और सभी बच्चों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। वही बताया जा रहा है कि चालक की लापरवाही के चलते ये बड़ा हादसा हुआ और बस पलटने के बाद चालक फरार हो गया जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

(रिपोर्ट-आर. बी. द्विवेदी , एटा)  

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...