मूर्तियों के निर्माण पर SC हुई सख्त तो BJP व मीडिया पर बरस पड़ीं माया !

0 24

लखनऊ–बसपा सुप्रीमो मायावती पर जब सुप्रीम कोर्ट ने सख्त रूख अख्तियार कर लिया है तो अब माया का गुस्सा बीजेपी सरकार और मीडिया पर फट पड़ा है। 

Related News
1 of 1,068

सुप्रीम कोर्ट ने बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की सुप्रीमो मायावती के खिलाफ तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा है कि उनके शासनकाल में पार्कों और मूर्तियों में जो पैसा खर्च हुआ है, उसे सरकारी खजाने में लौटाना चाहिए। उच्चतम न्यायालय की इस टिप्पणी के बाद बीएसपी सुप्रीमो ने शनिवार को अपनी प्रतिक्रिया दी है। मीडिया और बीजेपी के नेताओं को निशाने पर लेते हुए मायावती ने कहा कि मीडिया और बीजेपी के लोग कटी पतंग ना बनें। मायावती ने सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के सम्बंध में मीडिया रिपोर्ट्स पर ट्वीट करते हुए कहा है कि-मीडिया कृपया करके माननीय सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी को तोड़ मरोड़ कर पेश ना करें। माननीय न्यायालय में अपना पक्ष जरूर पूरी मजबूती के साथ आगे भी रखा जाएगा हमें पूरा भरोसा है कि इस मामले में भी माननीय न्यायालय से पूरा इंसाफ मिलेगा । मीडिया ,बीजेपी के लोग कटी पतंग ना बने तो बेहतर है ।

य़ह भी पढ़ेंः- सुप्रीम कोर्ट से माया को तगड़ा झटका, मूर्तियों पर खर्च पैसों की करनी होगी भरपाई

इसके अलावा पार्कों के निर्माण को सही बताते हुए मायावती ने एक अन्य ट्वीट में लिखा,’सदियों से तिरस्कृत दलित व पिछड़े वर्ग में जन्मे महान संतों, गुरुओं व महापुरुषों के आदर-सम्मान में निर्मित भव्य स्थल/स्मारक/पार्क आदि उत्तर प्रदेश की नई शान, पहचान व व्यस्त पर्यटन स्थल हैं, जिसके आकर्षण से सरकार को नियमित आय भी होती है।’ 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...