SBI ने रिज़र्व बैंक में जमा कराए 3 लाख के नकली नोट, ब्रांच मैनेजर के खिलाफ FIR

0 17

बांदा–नोटबंदी की आपाधापी में जाली नोटों के कारोबारी भी सक्रिय रहे. बैंक अफसरों व कर्मचारियों की लापरवाही का फायदा उठाकर इन्होंने लाखों रुपये के नकली नोट जमा कर दिए.

Related News
1 of 1,456

बैंक में जमा और काउंटिंग के समय इन नकली नोटों की पहचान नहीं हुई. जब नकली नोट आरबीआइ पहुंचे तो पकड़े गए. अब बैंकों में जमा हुए नकली नोटों के मामले में भारतीय रिज़र्व बैंक ने कार्रवाई शुरू कर दी है.इसी क्रम में स्टेट बैंक की बांदा मुख्य शाखा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बांदा नगर कोतवाली में यह मामला दर्ज किया गया है.

भारतीय रिज़र्व बैंक ने बांदा एसपी को पत्र लिखकर बताया था कि उनके करेंसी चेस्ट में बांदा एसबीआई की मुख्य शाखा से 500 और 1000 के पुराने नोट जमा हुए थे.ये आरबीआई की जांच में नकली निकले. यह 500 और 1000 के वही नोट थे, जिन्हें नोटबंदी लागू होने के दौरान जमा कराया गया था. पुलिस ने आरबीआई से मिले निर्देशों के बाद एसबीआई मेन ब्रांच मैनेजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...